Advertisement

रीट्वीट कर बुरे फंसे क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव


रीट्वीट कर बुरे फंसे क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव
SHARES

मुंबई - मुुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का तो जैसे विवादों से नाता सा हो गया है। इस बारे से बड़ी मुसीबत में फंसते दिखाई दे रहे हैं। अंतर राज्य ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट के लिये टीम से बाहर किये जाने के फैसले पर सवाल उठाना महंगा पड़ गया है और अब एमसीए ने उन्हें इसके लिये नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
बता दें कि यादव ने ट्विटर पर एक पोस्ट को री-ट्वीट किया जिसमें उन्हें अंतर राज्य टूर्नामेंट के लिये टीम में शामिल नहीं किये जाने पर सवाल किया गया था। मुंबई के खिलाड़ी को नोटिस भेजा गया है तथा एमसीए की प्रबंधन समिति के समक्ष पेश होने के लिये भी कहा गया है। यादव की इस हरकत से उनका विजय हजारे अंतर राज्य वनडे टूर्नामेंट में चयन भी अब लटक गया है । यादव से 24 घंटों के भीतर जवाब मांगा है। उनके जवाब की समीक्षा के बाद आगे का निर्णय होगा। यादव खेल से अधिक विवादों के कारण चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने 2014-15 के सत्र के बीच में ही मुंबई की कप्तानी छोड़ दी थी। उन्हें कुछ खिलाड़ियों की शिकायत के बाद एमसीए अधिकारियों ने फटकार भी लगाई थी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें