Advertisement

गल्फ स्कूटर 2 जुलाई से


गल्फ स्कूटर 2 जुलाई से
SHARES

बारिश शुरु होते ही कई खेलो का आयोजन किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज 28वें गल्फ स्कूटर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 2 जुलाई से इस प्रतियोगिता का आयोजन नवी मुंबई में किया जाएगा। अभी तक इस स्पर्धा के लिए 25 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है।

जिसमें गटविजेता सयद असिफ अली (भोपाल ) और उपविजेता शमीम खान (नासिक) भी शामिल है। इस प्रतियोगिता में गाड़ियों के साथ साथ ड्राइवर के स्किल की भी परिक्षा होगी। भारत में बनी सभी टू स्ट्रोक और बिना गेअर्स की स्कूटी के साथ साथ 80 सीसी से 110सीसी और फोर स्ट्रोक 130सीसी से 160 सीसी तक की गाड़ियां इस स्पर्धा में हिस्सा ले सकती है।

इस स्पर्धा के लिए 22 जून शाम 5 बजे तक आवेदन स्विकार किये जाएंगे। और विलंब शुल्क के साथ 27 जून तक आवेदन स्विकार किए जाएंगे। मुंबई, पुणे, ठाणे, नाशिक, औरंगाबाद, कोल्हापूर, भोपाल, जोधपूर और देहरादून के खिलाड़ियो को विशेष सहायता दी जाएगी। इस स्पर्धा में हिस्सा लेनेवाले गाड़ियों की जांच 1 जुलाई को लोअर परेल के अवर लेडी स्कूल मे कि जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए 022 23677631पर फोन करें या फिर sportscraftindia. com पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें