Advertisement

पंड्या की मुश्किल और बढ़ी, खार जिमखाना क्लब ने रद्द की सदस्यता

क्लब के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर कई क्लब की महिला सदस्यों ने पंड्या के खिलाफ कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया था। इसके बाद मैनेजिंग कमिटी ने सर्वसम्मति से हार्दिक पंड्या की सदस्यता को रद्द करने का फैसला किया है।

पंड्या की मुश्किल और बढ़ी, खार जिमखाना क्लब ने रद्द की सदस्यता
SHARES

लगता है मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर की कॉफी क्रिकेटर हार्दिक पंड्या पर काफी भारी पड़ गयी है, इसीलिए पंड्या की मुश्कलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अब मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित खार जिमखाना क्लब ने हार्दिक पंड्या की सदस्यता को रद्द करने का फैसला किया है। सोमवार को हुई क्लब की कमिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया।

पढ़ें: पंडया विवाद में भज्जी ने कहा, 'जिस बस में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल होंगे उसमें पत्नी-बेटी को लेकर नहीं बैठूंंगा'

खार जिमखाना क्लब के संयुक्त सचिव गौरव कपाड़िया के मुताबिक मैनेजिंग कमिटी की सोमवार को हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई और बाद में फैसला किया कि उनकी सदस्यता रद्द की जाए। कपाड़िया ने आगे बताया कि क्लब के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर कई क्लब की महिला सदस्यों ने पंड्या के खिलाफ कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया था। इसके बाद मैनेजिंग कमिटी ने सर्वसम्मति से हार्दिक पंड्या की सदस्यता को रद्द करने का फैसला किया है। 

पढ़ें: हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को वनडे सीरिज से किया गया सस्पेंड, महिलाओ के खिलाफ दोनों ने दिया था विवादित बयान

गौरतलब है कि पंडया को  पिछले साल अक्टूबर महीने में ही 3 साल के लिए इस क्लब की सदस्यता दी गई थी।बता दें कि खार जिमखाना मुंबई के प्रतिष्ठित क्लब में से एक है. यह क्लब कई दिग्गज खिलाड़ियों को सदस्यता दे चूका है जिनमें पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, टेनिस प्लेयर स्टार लिएंडर पेस और महेश भूपति, सानिया मिर्जा और ओलिंपिक मेडलिस्ट शटलर साइना नेहवाल शामिल हैं।

पढ़ें: महिलाओं पर टिप्पणी करने के बाद हार्दिक पंड्या ने मांगी माफ़ी, क्या कहा था पंड्या ने जानें यहां

ज्ञात रहें कि करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद से ही हार्दिक और केएल राहुल परेशानी में पड़ गये हैं। जांच पूरी होने तक दोनों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) निलंबित कर दिया गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें