Advertisement

मुंबई मास्टर्स प्रीमियर लीग का आयोजन

मुंबई से कुल 8 टिमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

मुंबई मास्टर्स प्रीमियर लीग का आयोजन
SHARES

क्रिकेट शहर में सबसे ज्यादा खेला जानेवाला खेल है। शहर के कई सारे युवा अपने व्यस्तता के बाद भी क्रिकेट खेलने का समय निकाल ही लेते है। क्रिकेट प्रेमियों को एक साथ लाने के लिए मुंबई मास्टर्स प्रीमियर लीग (एमएमपीएल) का आयोजन किया जा रहा है, जो की एक टी -20 टूर्नामेंट है । इसका आयोजन मुंबई पुलिस जिमखाना में किया जाएगा।

25 से 32 साल के युवा इस टुर्नामेंट में शहर के अलग अलग इलाकों के टिम के लिए खेलते नजर आएंगे। मुंबई से कुल 8 टिमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम 6 लीग मैच खेलेगी। जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। नीचे उल्लेख किये गये टीम और उनके संबंधित मालिक 

  • चेंबूर- श्री आशीष गोयल
  • बोरिवली- श्री प्रेम रामचंदानी
  • जुहू हिरोज - श्री संजय गुप्ता
  • सांताक्रूज- श्री. अजय चतुर्वेदी
  • बांद्रा बस्टर- श्री सुशील गुप्ता
  • मुलुंड चैलेंजर्स - श्री विजय जैन
  • वरली- श्री सागर पारिख
  • शिवाजी पार्क - मुंबई लाइव

इस लीग की विजेता टीम को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की एक टीम के साथ खेलने का अवसर मिलेगा , जिसको एक चैरीटी के तहत आयोजित किया जाएगा। इस चैरिटी मैच से आनेवाले पैसे उन पूर्व खिलाड़ियों को दिये जाएंगे जिन्होन खेल में अपना योगदान दिया है।

साई एस्टेट चेंबुर इस टूर्मानेंट का आयोजक होगा इसके साथ श्री अमित वाधवानी इस टूर्नामेंट के लिए हर सहयोग देंगे। यह टूर्नामेंट 21 जनवरी 2018 से शुरू होगा और मार्च के पहले हफ्ते तक चलेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें