Advertisement

रोमांचक मैच में दो रन से जीती नेशनल क्रिकेट क्लब


रोमांचक मैच में दो रन से जीती नेशनल क्रिकेट क्लब
SHARES

विजय मांजरेकर रमाकांत देसाई टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम मैच बेहद ही रोमांचक साबित हुआ। शिवाजी पार्क जिमखाना में खेले गये इस मैच में पय्याडे स्पोर्ट्स क्लब को 2 रन से हारकर नेशनल क्रिकेट क्लब ने ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया। इस मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर कुल 168 रन बनाए। अजिंक्य बेलोस ने ताबड़तोब खेलते हुए 30 गेंदों में 51 ठोंक डाले। अपनी पारी में अजिंक्य ने चार चौके और दो छक्के भी लगाए।जिसके जवाब में खेलते हुए पय्याडे स्पोर्ट्स क्लब 8 विकेट खोकर 166 पर पूरी टीम पेवेलियन लौट गई। पय्याडे की तरफ से सागर मिश्रा ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित हुई।


मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर बीसीसीआई के प्रशासक समिति के सदस्य विक्रम लिमये, शिवाजी पार्क जिमखाना के ट्रस्टी मिलिंद सबनीस और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। विजेता टीम नेशनल क्रिकेट क्लब को एक लाख रुपए और ट्रॉफी देकर उनका सत्कार किया गया जबकि उप विजेता टीम को 50 हजार और ट्रॉफी देकर उनका भी उत्साहवर्धन किया गया। मैन ऑफ़ द सीरिज अरुण यादव को मिला जिन्हें 5 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया जबकि अजिंक्य बेलोस को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अजिंक्य को 3 हजार रुपए पुरस्कार राशि प्राप्त हुई। 

विजय मांजरेकर और रमाकांत देसाई इन महान क्रिकेट खिलाड़ियों ने शिवाजी पार्क जिमखाना और देश के क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है। इनकी याद में आयोजित इस क्रिकेट स्पर्धा में मुझे आने का असवर मिला यह मेरे लिए गौरव की बात है। मेरा मानना है कि शिवाजी पार्क मेरा पहला घर है। विक्रम लिमये, सदस्य, प्रशासक समिति , बीसीसीआई  

इस मौके पर जिमखाना के कार्याध्यक्ष अविनाश कामत ने पुष्प गुच्छ देकर विक्रम लिमये का हार्दिक अभिनंदन किया, जबकि उप कार्याध्यक्ष दीपक मुरकर ने वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी जयवंत जूकर, सुहास कद्रेकर और रमाकांत देसाई के भाई सुरेश देसाईं काअभिनंदन किया। इस मौके पर रमाकांत देसाई के पुत्र अमोक देसाई, जनरल सेक्रेटरी संजीव खानोलकर और असिस्टेंस जनरल सेक्रेटरी सुनील रामचंद्रन भी उपस्थित थे। संजीव खानोलकर ने पूरे कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया। 

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें