Advertisement

एप्पल ने लॉन्च किये तीन नये फोन, फिचर्स देख उड़ जाएंगे आपके होश

ये तीनों ही फोन क्रमश: पिछल साल के मॉडलों आईफोन एक्‍सआर, आईफोन एक्‍सएस और आईफोन एक्‍सएस मैक्‍स की जगह लेंगे

एप्पल ने लॉन्च किये तीन नये फोन, फिचर्स देख उड़ जाएंगे आपके होश
SHARES

एप्पल(apple) ने अपने आईफोन (iphone) के नए मॉडल को मंगलवार की रात को लॉन्च कर दिया।  कैलीफोर्निया स्थित कंपनी के मुख्यालय के एप्पल पार्क में आयोजित इवेंट में कंपनी ने अपने नए आईफोन लॉन्‍च कर दिया। कंपनी ने जो तीन आईफोन लॉन्‍च किए हैं वो हैं आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्‍स। ये तीनों ही फोन क्रमश: पिछल साल के मॉडलों आईफोन एक्‍सआर, आईफोन एक्‍सएस और आईफोन एक्‍सएस मैक्‍स की जगह लेंगे जिन्‍हें पिछले साल लॉन्‍च किया गया था 

क्या है  आईफोन 11की खासियत

आईफोन 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्‍प्‍ले है और यह 6 कलर में उपलब्ध होगा। मोबाइल में डुअल कैमरा सेटअप में एक वाइड एंगल लेंस है जो 120 डिग्री फील्‍ड व्‍यू की तस्‍वीरें ले सकता है। दोनों ही कैमरा 12 मेगापिक्‍सल के हैं। आईफोन 11 में नाइट मोड भी है जो कम रोशनी में बेहतर तस्‍वीर ले सकता है। इसमें 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसमें  ए-13 प्रोसेसर है। कंपनी क दावा है कि इसमें अब तक सबसे तेज मोबाइल जीपीयू भी लगा है।आईफोन 11 को IP68 रेटिंग मिली है जिसका मतलब है कि यह फोन वाटर प्रूफ और डस्‍ट रेसिस्‍टेंट है।

आईफोन 11 प्रो की खासियत

आईफोन 11 प्रो में 5.8 इंच की स्‍क्रीन है। स्‍क्रीन की रिजोल्‍यूशन 458ppi है। डिस्‍प्‍ले को सुपर रेटिना का नाम दिया गया है। इनमें 12 मेगापिक्‍सल का वाइड एंगल कैमरा, एक 12 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा भी है। फोन 18 वाट के फास्‍ट चार्जर के साथ आएंगा।

आईफोन 11 प्रो मैक्‍स की खासियत

आईफोन 11 प्रो मैक्स में  6.5 इंच की स्‍क्रीन है। स्‍क्रीन की रिजोल्‍यूशन 458ppi है। डिस्‍प्‍ले को सुपर रेटिना का नाम दिया गया है। इनमें 12 मेगापिक्‍सल का वाइड एंगल कैमरा, एक 12 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक टेलीफोटो कैमरा भी है। आईफोन 11 प्रो मैक्‍स की बैटरी अपने पूर्ववर्ती मॉडल की तुलना में 5 घंटे ज्यादा चलेगी। आईफोन प्रो सीरीज के फोन 18 वाट के फास्‍ट चार्जर के साथ आएंगे।

क्या हो सकती है किमत

आईफोन 11 के तीन वैरिएट होंगे, जिसमें 64GB, 256GB और 512GB शामिल हैं। आईफोन 11 की शुरुआती कीमत Rs. 54,000 हो सकती हैस जबकि आईफोन 11 प्रो की शुरुआती कीमत Rs. 72,000 हो सकती है। आईफोन 11 प्रो मैक्‍स  का बेस वेरिएंट लगभग Rs. 79,000 के साथ लॉन्च किया जा सकता है

यह भी पढ़े-10 बजे -6 बजे के बीच ज्यादातर भारतीय करते है मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें