Advertisement

बिल्डिंग मैपिंग सॉफ्टवेअर से बुझेगी आग


बिल्डिंग मैपिंग सॉफ्टवेअर से बुझेगी आग
SHARES

मुंबई- मुंबई की इमारतों में लगने वाली आग पर नियंत्रण के लिए अग्निशमन दल ने बिल्डिंग मैपिंग सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इस सॉफ्टवेयर में मुंबई की सभी इमारतों के अग्निप्रतिबंधक सिस्टम का लेखाजोखा रहेगा। अग्निशमन दल के प्रमुख प्रभात रहांगदले ने बताया कि सॉफ्टवेयर द्वारा इमारतों का परीक्षण किया जाएगा। जिसमें इमारतें जिस विभाग में हैं उसका नाम, इमारत का नाम, इमारत कितनी मंजिल की है, कितनी पुरानी है, इमारत में अग्निप्रतिबंधक योजना है कि नहीं? आदि जानकारियों का लेखाजोखा रखा जाएगा। इसी तरह इमारत में मेंटेनेन्स के लिए 'बी' फॉर्म और इमारत की एनओसी को इस सॉफ्टवेयर से जोड़ दिया जाएगा। इमारत की जांच से संबंधित सभी जानकारी महानगर पालिका की वेबसाइट पर जनता के लिए उपलब्ध होगी। इमारतों के परीक्षण के लिए 70 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। जिन्हें बिल्डिंग मैपिंग सॉफ्टवेयर युक्त एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध करवाया जाएगा। जो कि इमारत का परीक्षण करेंगे, अगर उसमें अग्निप्रतिबंधक योजना लागू नही है तो उसकी फोटो निकालकर बिल्डिंग मैपिंग लिंक पर डाल दिया जाएगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें