Advertisement

त्यौहारो के मौसम में गूगल ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन


त्यौहारो के मौसम में गूगल ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन
SHARES

भारत में त्यौहारो का मौसम शुरु हो गया है, और इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा ग्राहको को खिंचने के लिए कंपनियां हर तरह की कोशिश कर रही है। चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी हो या फिर मोबाईल बनाने वाली कंपनिया, हर कोई ज्यादा से ज्यादा ग्राहको को अपनी ओर करना चाहती है।

इसी सीज़न को देखते हुए गूगल ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉच कर दिये है। पिक्सल 2 और पिक्सल XL 2 नाम के ये दोनों मोबाईल किमत में काफी महंगे है। पिक्सल 2 में है 5.2 इंच का डिस्प्ले तो वही XL में छह इंच का का डिस्प्ले है। इन दोनों फोन की किमत 40 हजार के ुपर बताई जा रही है।

क्या है फोन की खासियत

पिक्सल 2
पिक्सल XL 2
 12MP बैक कैमरा
12.2MP बैक कैमरा
64GB मेमरी
64 जीबी मेमरी
5 इंच की AMOLED स्क्रीन
6 इंच की OLED QHD स्क्रीन
एस्पेक्ट रेश्यो 16:9
एस्पेक्ट रेश्यो 18:9
 कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
2.35GHz + 1.9 GHz, 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 एसओसी, अड्रेनो 540 GPU
2.35GHz + 1.9 GHz, 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 एसओसी, अड्रेनो 540 GPU
4जीबी रैम
4जीबी रैम
एंड्रायड 8.0 oreo
एंड्रायड 8.0 oreo
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें