Advertisement

पश्चिम रेलवे के तेज पटरी पर दौड़ेगी एसी लोकल ट्रेन


पश्चिम रेलवे के तेज पटरी पर दौड़ेगी एसी लोकल ट्रेन
SHARES

बहुप्रतीक्षित एसी लोकल ट्रेन सितंबर या अक्टूबर तक मुंबईकरों की सेवा में उपलब्ध होगी। इस समय यह लोकल कुर्ला स्थित यार्ड में खड़ी है।इस लोकल को चर्चगेट से विरार तक चलाने की योजना है।  

लगभग 54 करोड़ रुपए खर्च करके बनाई गई इस एसी लोकल ट्रेन में कुल 12 डब्बे होंगे। यह लोकल साल भर से कुर्ला के यार्ड में खड़ी है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया कि मध्य रेलवे में इसका परिक्षण पूरा होने के बाद इसका परिक्षण अब पश्चिम रेलवे में शुरू है। इस परिक्षण के दौरान आने वाली सभी तकनीकी समस्याओं को सितम्बर तक दूर कर लिया जाएगा। एसी लोकल ट्रेन का किराया अभी निश्चित नही हुआ है।

पश्चिम रेलवे में 35 चक्कर

यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देख कर एसी लोकल का 35 चक्कर लगाने का निर्णय लिया गया है। जो की अधिकतम अँधेरी से विरार के बीच चलेगी। लेकिन विरार से चर्चगेट तक इसे फ़ास्ट गति की पार्टी पर चलाया जाएगा। इस समय पश्चिम रेलवे में लोकल के कुल 1323 चक्कर प्रतिदिन लगते हैं, इनमें से एसी की 35 चक्कर लगने से यात्रियों को अधिक तो न ही सही कुछ तो राहत जरुर मिलेगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें