Advertisement

पीक ऑवर में नहीं चलेगी एसी लोकल


पीक ऑवर में नहीं चलेगी एसी लोकल
SHARES

बहुप्रतीक्षित एसी लोकल को सितंबर महीने से यात्रियों की सेवा में पेश किया जायेगा। शुरुआत में इसे पश्चिम रेलवे में ही चलाया जाएगा। रेलवे से जुड़े कुछ अधिकारीयों ने बताया कि एसी लोकल को पीक ऑवर में नहीं बल्कि दोपहर के समय चलाया जाएगा, साथ ही एसी लोकल के प्रति यात्रियों की दिलचस्पी कैसी होगी यह भी देखना है, और इसे चलाने में क्या-क्या अड़चने आती हैं इसे भी परखा जाएगा। इस लोकल में दरवाजे स्वयं खुलेंगे और बंद होंगे, इसीलिए पीक ऑवर के बजाय इसे दिन में चलाने का निर्णय लिया गया है।


दिन में 12 से 5 बजे तक चलेगी एसी लोकल

रेलवे के सूत्रों की माने तो पहले इसे दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक ही चलाया जाएगा, क्योंकि इस समय यात्रियों की भीड़ अमूमन कम ही रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे अगर एसी लोकल में कुछ तकनीकी खराबी भी आती है तो बहुत कम यात्री ही परेशान होंगे,और रेलवे सेवा पर इसका अधिक प्रभाव भी नहीं पड़ेगा, साथ ही साथ इसका ट्रायल भी हो जाएगा।


असमंजस की स्थिति

एसी लोकल कहाँ से कहाँ तक चलेगी इसे लेकर अभी असमंजस की स्थिति बरकरार है। पहले यह निर्णय लिया गया था कि एसी लोकल को चर्चगेट से लेकर विरार तक चलाया जाएगा, फिर निर्णय लिया गया कि इसे विरार तक नहीं बल्कि बोरीवली तक ही चलेगी, लेकिन इसे किन्ही  कारणों से बांद्रा से विरार तक चलाने की अटकलें लग रही हैं।


स्टेशन पर होंगे बाउंसर और टीटी

किसी भी यात्री को चढ़ने और उतरने में कोई परेशानी न हो इसके लिए स्टेशन पर बाउंसर तैनात रहेंगे ताकि लोग आसानी से चढ़ सके, और बेटिकट यात्रियों के लिए टीटी की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 









Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें