Advertisement

बेस्ट की आर्थिक तंगी के कारण टूटा प्रवासियों का ये ख्वाब


बेस्ट की आर्थिक तंगी के कारण टूटा प्रवासियों का ये ख्वाब
SHARES

लगातार हो रहे घाटे के कारण बेस्ट को 266 एसी बसें बंद करनी पड़ी थी। लेकिन प्रवासियों को होनेवाले तकलिफों को देखते हुए बेस्ट ने 303 नई बसें खरिदने का निर्णय लिया था। लेकिन लगातार चल रहे आर्थिक घाटे और प्रशासन की नजरअंजादी के कारण बेस्ट ने इन 303 बसों में से 185 बसों की खरीदी रद्द कर दी है। यानी बेस्ट अब सिर्फ 112 नई बसें खरीदने जा रहा है।

यह भी पढ़े- बेस्ट के बेड़े में 75 नई बसें शामिल

बेस्ट की 400 पूरानी बसें बेकार होने के कारण उन्हे सेवा से मुक्त करना पड़ा। जिसके कारण बेस्ट में बसों की कमी हो गई। बीएमसी ने पिछलें बजट में बेस्ट को 100 करोड़ की सहायता राशि दी थी। जिसकी मदद से बेस्ट ने टाटा मोटर्स लिमीटेड कंपनी  से 303 बसें खरीदने की योजना बनाई थी। जिसमें से 75 बसों की डिलीवरी बेस्ट को पहले ही दे दी गई है। जिसके बाद बेस्ट ने टाटा मोटर्स को पत्र लिख 185 बसों के ऑर्डर रद्द कर दिए है।

यह भी पढ़े- मुंबईकरो को बेस्ट की सौगात

बीएमसी ने बेस्ट को बस खरीदने के लिए 100 करोड़ की सहायता राशि दी थी। जिसमें से 90 करोड़ उत्याधुनिक बसें खरीदने के लिए और 10 करोड़ इलेक्ट्रीक बसें खरिदने के लिए। 303 बसें खरीदने के लिए बेस्ट को कुल 154 करोड़ रुपये का खर्च बैठेगा जिसपर बीएमसी ने उसे अतिरिक्त 54 करोड़ रुपये देने से मना कर दिया है जिसके बाद बेस्ट ने ये फैसला लिय़ा है।


(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें