Advertisement

बोरिवली स्टेशन को मिलेंगे तीन और एक्सलेटर

बुधवार को सांसद गोपाल शेट्टी ने बोरिवली के 6ठें एक्सलेटर का उद्घाटन किया

बोरिवली स्टेशन को मिलेंगे तीन और एक्सलेटर
SHARES

मुंबई उपनगर में बोरिवली स्टेशन काफी अहम माना जाता है।  रेलवे ने बोरिवली स्टेशन को विश्व स्तर के तौर पर डेवलप करने का बात कई बार की है। इसी ओर एक और कदम बढ़ाते हुए बुधवार को इस स्टेशन के 6ठें एक्सलेटर  को शुरु किया गया। इस स्टेशन पर अभी तक 5 एक्सटलेटर थे। बुधवार को बोरिवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 के बीच 6ठें एक्सलेटर का उद्घाटन किया गया।  

अभी लगेंगे तीन और एक्सलेटर

सांसद गोपाल शेट्टी ने एक्सलेटर के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा की अभी बोरिवली स्टेशन को तीन और एक्सलेटर मिलने जा रहे है। इसके साथ ही बोरिवली स्टेशन के विकास का काम एयरपोर्ट के तर्ज पर किया जाएगा। जल्द ही बोरिवली स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और यात्रियों को कई और तरह की सुविधाएं भी दी जाएगी।  

दहिसर स्टेशन का भी होगा विकास

बोरिवली के साथ साथ दहिसर स्टेशन पर भी एक्सलेटर का उद्घाटन किया गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है की हदिसर स्टेशन को अभी और लंबा किया जाएगा और इसमें यात्रियों के लिए और भी कई तरह की सुविधाएं दी जाएगी। दहिसर रेलवे स्टेशन में भी अभी तीन और एक्सलेटर लगने बाकी है। 

यह भी पढ़े- बीएमसी कमिश्नर सुबह ही पहुंचे मालाड, लिया गणपति विसर्जन का जायजा

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें