Advertisement

विमान में सफर करनेवालों को बड़ी राहत!


विमान में सफर करनेवालों को बड़ी राहत!
SHARES

विमानों में प्रवास करनेवालों के लिए एक खुशखबर , केंद्रीय नागरी विमानन राज्य मंत्री जयंत सिंहा ऩे मंगलवार को विमान में सफर करनेवाले के लिए एक राहत की खबर देते हुये कहा की टिकट बुकिंग के 24 घंटे के भीतर टिकट रद्द करने के बाद रद्दीकरण शुल्क देय नहीं होगा। इसी तरह, यदि 24 घंटे के भीतर हवाई टिकट में कोई बदलाव किया जाता है तो वह परिवर्तन निशुल्क किया जाएगा।


24 घंटे के अंदर टिकट कैंसल पर चार्ज नहीं
इसके साथ ही अगर विमान टिकट बुक करने के बाद उड़ने का समय 96 घंटो से ज्यादा हो तो 24 घंटे के अंदर टिकट कैंसल करने पर कैंसलेशन चार्जेस नहीं देने होेंगे। इसी तरह कन्सलेशऩ चार्ज भी बेसिक फेयर इंधन के ज्यादा नहीं होना चाहिये। अगर विमान के उड़ने में विमान कंपनियों की गलती हो तो विमान कंपनियों को इसकी भरपाई करनी होगी।

यह भी पढ़े- बाप रे!...बेलापुर वाली ट्रेन पहुंची बांद्रा स्टेशन

अगर आपकी फ्लाइट काफी देरी से है और अगर आप टिकट कैंसल करते है तो विमान कंपनियों को आपको पूरे पैसे देने होंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें