Advertisement

कब लगेंगे महिला लोकल डब्बों में सीसीटीवी?


कब लगेंगे महिला लोकल डब्बों में सीसीटीवी?
SHARES


मुंबई की तीनों मार्गों पर यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे कई बार घोषणा कर चुकी है लेकिन इन घोषणाओं पर अमल करती हुई रेलवे प्रशासन नहीं दिख रही है।  रेलवे ने लोकल ट्रेन के महिलाओं की हर बोगी में सीसीटीवी और टॉकबैक लगाए जाने की भी घोषणा की थी लेकिन आज तक इस घोषणा को हकीकत की धरातल पर उतारा नहीं जा सका। अभी तक रेलवे ने पश्चिम और मध्य रेलवे की 1700 महिला डिब्बों में से मात्र 289 बोगियों में ही सीसीटीवी कैमरा लगाया है जबकि 8 लोकल महिला डिब्बे में टॉकबैक लगाए गये हैं।

 पढ़ें: अब जानिये कहां है रियल टाइम में आप की लोकल ट्रेन!

इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने अब तक 337 महिला डिब्बे में से 129 डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसके अलावा, मध्य रेलवे ने 670 महिला डब्बो में से 160 महिला डब्बों में कैमरे इंस्टाल किये गये हैं। लोकल ट्रेनों में मोटर चालकों और गार्ड के साथ संवाद करने के लिए महिला डिब्बे में एक टॉकबैक सिस्टम लगाया जाना था लेकिन अभी तक यह नहीं लग पाया है। और अभी भी इस प्रणाली को पश्चिम रेलवे के 2 और मध्य रेलवे के 4 डिब्बों में लगाया गया है।

पढ़ें: जल्द ही बहाल हो सकती है मध्य रेलवे की लंबी दूरी की ट्रेन

आपको बता दें कि अप्रैल महीने ने रेलवे मंत्रालय की तरफ से लोकल ट्रेनों के अलावा महिला डब्बो के साथ-साथ मेमू, डेमू के भी सभी ट्रेनों में सीसीटीवी लगाये जाने का निर्णय लिया था, जिसके फलस्वरुप 10,349 डब्बो में सीसीटीवी लगाये गये, लेकिन अभी भी कई ट्रेनों के सैकड़ों डब्बों में सीसीटीवी लगाये जाने हैं।

पढ़ें: महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को जेल पहुंचाएंगा 'जासूसी चश्मा'

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें