Advertisement

ठाणेकरों को मिला गिफ्ट, ठाणे और मुलुंड स्टेशन के बीच बनेगा नया स्टेशन


ठाणेकरों को मिला गिफ्ट, ठाणे और मुलुंड स्टेशन के बीच बनेगा नया स्टेशन
SHARES

मध्य रेलवे का ठाणे स्टेशन बड़े और भीड़भाड़ स्टेशनों में से एक है। ठाणे स्टेशन के विस्तारीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन जगह की कमी को देखते हुए इसे मंजूरी नहीं दी जा रही है, लेकिन सरकार और रेलवे ने मिला कर इसका एक विकल्प खोज निकाला है। जिसके अनुसार ठाणे और मुलुंड रेलवे स्टेशन के बीच अब कोपरी नाम से एक और रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा जिससे ठाणे रेलवे स्टेशन पर पड़ने वाले भार में कमी आएगी।  

स्वास्थ्य विभाग की जमीन लेगा रेलवे 
बताया जाता है कि कोपरी रेलवे स्टेशन की योजना पिछले 20 साल से लंबित पड़ी थी। जगह की कमी को देखते हुए रेलवे के सामने काफी अड़चनें थीं जिसे अब दूर कर लिया गया है। रेलवे कोपरी स्टेशन बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की जगह लेगा।

दूर हुईं अड़चनें
ठाणे और मुलुंड के रेलवे स्टेशन के बीच कुछ जगह खाली है जो मेन्टल हॉस्पिटल के नाम से आरक्षित है। रेलवे को यह जगह चाहिए थी, इसे लेकर रेलवे ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग से कई बार पत्र व्यवहार भी किया, आख़िरकार गुरूवार को तमाम दुश्वारियां दूर हुई और स्वास्थ्य विभाग ने खाली पड़ी जमीन को रेलवे को सौपने का निर्णय लिया।

स्वास्थ्य विभाग को रेलवे देगा टीडीआर 
रेलवे इस जमीन के बदले स्वास्थ्य विभाग को टीडीआर देगा, साथ ही इस जमीन पर अतिक्रमण भी किया गया है जिसे हटाने के लिए टीएमसी को आदेश दे दिय गए हैं। जमीन पर कब्जे की सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद रेलवे इस पर निर्माण प्रक्रिया चालू कर देगा।


ठाणे और मुलुंड के बीच रेलवे को जगह चाहिए था, जमीन के नहीं मिलने के कारण ही इस योजना में इतनी देरी लगी। लेकिन अब जब जगह मिल गयी है तो जल्द ही सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जायेगा और निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। इस स्टेशन के बन जाने से ठाणे स्टेशन का भार काफी कम हो जाएगा।
- नरेंद्र पाटील, जनसंपर्क अधिकारी, मध्य रेलवे

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें