Advertisement

आज से शुरु हो जाएगी सीएसएमटी से गोरेगांव तक हार्बर लोकल ट्रेन सेवा

गुरुवार यानी आज शाम को 7:15 बजे गोरेगांव से सीएसएमटी के लिए विशेष सेवा चलाकर इस नए मार्ग की शुरुआत की जाएगी।

आज से शुरु हो जाएगी सीएसएमटी से गोरेगांव तक हार्बर लोकल ट्रेन सेवा
SHARES

लगभग आठ साल के इंतजार के बाद मुंबईकरो को एक बड़ी राहत मिलने जा रही है।  राम मंदीर स्टेशन के निर्माण के बाद अब गोरेगांव तक की हार्बर  लोकल ट्रेन सेवा को भी गुरुवार से शुरु किया जा रहा है।   इस विस्तार के बाद अंधेरी से शुरू और समाप्त होने वाली हार्बर लाइन की ट्रेनें गोरेगांव से शुरू और समाप्त होंगी।


पहली एसी लोकल में दिखती नहीं सवारी, अब दूसरी भी चलाने की तैयारी



गुरुवार यानी आज शाम को  7:15 बजे गोरेगांव से सीएसएमटी के लिए विशेष सेवा चलाकर इस नए मार्ग की शुरुआत की जाएगी।  2 अप्रैल से इस मार्ग पर नियमित सेवाएं चलने लगेंगी। हार्बर लाइन का गोरेगांव तक विस्तार मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट-2 का हिस्सा है। इस परियोजना का प्रारूप वर्ष 2010 में तैयार हो चुका था। । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रेलमंत्री पीयूष गोयल गुरुवार को शाम सवा सात बजे गोरेगांव रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में इसका उद्घाटन करेंगे।  


तेज धुप और गर्मी से टूटी थी रेलवे की पटरी



 हार्बर लाइन का गोरेगांव तक विस्तार का काम जून 2014 में ही पूरा कर दिया जाना था। लेकिन किसी कारणवस इस कार्य में देरी होती रही, लेकिन  21 फरवरी 2018 को हार्बर लाइन पर अंधेरी से गोरेगांव तक लोकल चलाने के लिए आखिरकार रेलवे को अनुमति मिल गई। जिसके बाद इसका ट्रायल रन भी रखा गया था।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें