Advertisement

मुंबई की लोकल ट्रेनों में हर दिन 70 से 80 मोबाइल होते हैं चोरी, और रिकवर होते हैं 2 या 4

जानकार बताते हैं मोबाइल चोरी होने के बाद उनका आसानी से उनका IMEI नंबर बदला जा सकता है, जिससे उन्हें ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। चोरी के अधिकांश मोबाइल नेपाल भेज दिए जाते हैं और फिर देश के दूसरे राज्यों में बेच दिया जाता है।

मुंबई की लोकल ट्रेनों में हर दिन 70 से 80 मोबाइल होते हैं चोरी, और रिकवर होते हैं 2 या 4
SHARES

 

मुंबई (mumbai) की भीड़ भरी लोकल ट्रेन (local train) में मोबाइल चोरी (mobile stole) होना कोई नई बात नहीं है। हर दिन लोकल ट्रेन से लगभग 70 से 80 मोबाइल चोरी होने की शिकायत सामने आती है। इसके बावजूद रेलवे पुलिस (railway police force) इस पर रोक नहीं लगा पा रही है। शिकायत के बाद पुलिस के हाथ केवल 2 से 4 मोबाइल ही हाथ लगते हैं। पिछले 2 सालों में मोबाइल चोरी की 56, 198 केस दर्ज किये गये लेकिन इसमें से मात्र 4628 मामलों में ही चोरी हुए मोबाइल रिकवर हुए। इन आकंड़ों को देख कर रेलवे पुलिस की कार्य क्षमता पर भी सवाल उठने लगे हैं।

क्या है मामला?

मुंबई में हर दिन लाखों यात्री लोकल ट्रेन से यात्रा करते हैं। लोकल ट्रेन की भीड़ का फायदा उठा कर मोबाइल चोर यात्रियों के मोबाइल पर हाथ साफ़ कर देते हैं। एक आंकडें के अनुसार जनवरी 2013 से दिसंबर 2018 तक लोकल ट्रेन से लगभग 60 हजार मोबिलेक चोरी होने की शिकायत सामने आई, जिसमें से मात्र 8868 मोबाइल ही रिकवर हुए। सिर्फ साल 2018 में ही 32476 मोबाइल चोरी हुए जिसमें से मात्र 2517 मोबाइल ही रिकवर हुए, जबकि साल 2019 में 23722 मोबाइल चोरी हुए जिसमें से 2111 मोबाइल ही रिकवर हुए।  

पढ़ें : चोरी का मोबाइल खरीदने और बेचने पर हुई जेल

मुंबई के हर रेलवे स्टेशन पर से मोबाइल चोरी होने की घटनाएं दर्ज की गयी हैं। मोबाइल चोरी अकसर पीक ऑवर में ही सामने आती है। बोरीवली(boriwali), कल्याण(kalyan), ठाणे(thane), कुर्ला(kurla) और वडाला (wadala) स्टेशनों में सबसे अधिक मोबाइल चोरी होने की शिकायतें आती हैं।  

जानकार बताते हैं मोबाइल चोरी होने के बाद उनका आसानी से उनका IMEI नंबर बदला जा सकता है, जिससे उन्हें ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। चोरी के अधिकांश मोबाइल नेपाल (nepal) भेज दिए जाते हैं और फिर देश के दूसरे राज्यों में बेच दिया जाता है।

पढ़ें : मोबाइल के कारण गवांनी पड़ी टांग

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें