Advertisement

इलाहाबाद जंक्शन से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए सीधी ट्रेन

छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को जंक्शन से चलेगी ट्रेन

इलाहाबाद जंक्शन से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए सीधी ट्रेन
SHARES

गर्मियों की छूट्टियों में मुंबई से काफी अपने अपने गांव जाते है।   रेलवे ने मुंबई जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इलाहाबाद जंक्शन से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए सीधी ट्रेन चलाने का एलान किया है। इस ट्रेन की शुरुआत  इलाहाबाद जंक्शन से की जाएगी, छह अप्रैल से 29 जून तक हर शनिवार को ये ट्रेन चलेगी।  

 मुंबई से हर रविवार सात अप्रैल से 30 जून की अवधि में होगा। 21 कोच की इस ट्रेन में दस कोच एसी थ्री, चार स्लीपर, चार सामान्य, दो एसएलआर एवं एक कोच एसी टू का रहेगा।इलाहाबाद जंक्शन से मुंबई स्पेशल दिन में 3.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपराह्न 3.20 बजे मुंबई पहुंच जाएगी। इसी तरह मुंबई से शाम 4.40 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.25 बजे मुंबई स्पेशल इलाहाबाद जंक्शन पहुंचेंगी। 

 दोनों ओर से इस ट्रेन का ठहराव शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, भुसावल, नासिक, इगतपुरी एवं कल्याण में रहेगा। 

मुंबई और पुणे के लिए भी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने मुंबई और पुणे के लिए एक-एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में गर्मियों के दिनों में भीड़़ बढ़ेगी। जिसे देखते हुए रेलव ने पहले से ही  गोरखपुर से मुंबी और पुणे के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।


गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल
ट्रेन संख्या: 02009/02010
12 अप्रैल 2019 से 6 जून 2019 तक

गोरखपुर-पुणे, साप्ताहिक समर स्पेशल

ट्रेन संख्या: 01475/01476
9 अप्रैल 2019 से 3 जुलाई 2019 तक

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें