Advertisement

एलफिन्स्टन रोड स्टेशन अब कहलाएगा प्रभादेवी स्टेशन


एलफिन्स्टन रोड स्टेशन अब कहलाएगा प्रभादेवी स्टेशन
SHARES

सीएसटी स्थानक का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस करने के बाद अब पश्चिम रेलवे ने एलफिन्स्टन रोड स्टेशन का भी नाम बदल दिया है। अब ये स्टेशन प्रभादेवी स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। पश्चिम रेलवे ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

एलफिन्स्टन रोड स्टेशन का नाम 1853 से 1860 तक बॉम्बे प्रेसीडेंसी के गवर्नर लॉर्ड एलफिंस्टोन के नाम पर रखा गया था। नाम के बदलने के अधिसुचना जारी होने के बाद अब इस स्टेशन पर बोर्ड बदलने का कार्य शुरु किया जाएगा। नाम बदलने के सभी औपचारिकताओं को पूरा करने में लगभग एक हफ्ते लगेंगे। स्टेशन का कोड पीबीएचडी होगा।

पिछले साल दिसंबर में, महाराष्ट्र विधायिका ने एल्फिन्स्टन रोड स्टेशन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) और मुंबई हवाई अड्डे का नाम बदलने के लिए एक विधेयक को मंजूरी दे दी थी।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें