Advertisement

कांदिवली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जरूरतमंद और बच्चों को मुफ्त हेलमेट वितरण

इस कार्यक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त अश्विनी पाटील, पुलिस निरिक्षक सुरेश रोकड़े, KES कॉलेज के ट्रस्टी ब्रिजल दत्तानी, साई केतन चैरिटेबल ट्रस्ट के गणेश पवार , प्रिंसिपल एनी जॉर्ज मौजूद रहे

कांदिवली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जरूरतमंद और बच्चों को मुफ्त हेलमेट वितरण
SHARES

मुंबई ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा बाइक पर पीछे बैठनेवालो यात्रियो के लिए भी हेलमेट को अनिवार्य कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी शुरु कर दी है जो इन नियमो का पालन नहीं करते है। हालांकी इसके साथ ही कांदिवली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जरुरतमंद और बच्चों को मुफ्त में हेलमेट का वितरण भी किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस नियम का पालन करने में आसानी हो।  

शनिवार 18 जून को कांदिवली ट्रैफिक पुलिस की ओर से केईएस कॉलेज कांदिवली पश्चिम के ट्रस्टी ब्रिजल दत्तानी और साई केतन चैरिटेबल ट्रस्ट के गणेश पवार के सहयोग से कांदिवली परिवहन विभाग ने अवर लेडी स्कूल पॉइज़र के गेट के सामने स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती एनी जॉर्ज और सहायक पुलिस आयुक्त अश्विनी पाटील की ओर से जरुरतमंद और बच्चों को मुफ्त हेलमेट वितरण किया। इस कार्यक्रम में कुल 50 हेलमेट वितरित किए गए।



कांदिवली ट्रैफिक पुलिस निरिक्षक सुरेश रोकड़े ने बताया की " पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के आदेश के तहत  पीछे सीट पर बैठनेवाले यात्रियों के लिए हेलमेंट अनिवार्य होने के बाद अब तक उनके इलाके में इस नियम का पालन ना करनेवाले 1500 से भी अधिक लोगों पर कार्रवाई हुई है,इसके साथ ही गलत साइड गाड़ी चलाने के मामले में भी 620 और ऑपरेशन खटारा के तहत 600 से अभी अधिक वाहनो पर कार्रवाई की गई है"

यह भी पढ़ेपुलिस की सख्ती का बाद हेलमेट की बढ़ी खरीददारी

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें