Advertisement

खुशखबरी : रेलवे यात्रियों को अब सिर्फ 18 सेकंड में मिलेगा लोकल ट्रेन का टिकट

रेलवे की तरफ से उपनगरीय रेलवे स्टेशन में 50 वॉल माउंटेड कियोस्क (टिकट प्रिटिंग मशीन) इंस्टॉल किए गए हैं।

खुशखबरी : रेलवे यात्रियों को अब सिर्फ 18 सेकंड में मिलेगा लोकल ट्रेन का टिकट
SHARES

सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। टिकट और पास के लिए उन्हें अब लाइन लगाने की झंझट से जल्द ही छुटकारा मिला जायेगा। यात्री अपना टिकट या पास स्मार्ट मोबाइल से ही बुक करा सकेंगे और टिकट का प्रिंट स्टेशन पर लगे एक विषेश टिकट प्रिंटिंग (वॉल माउंटेड कियोस्क) मशीन से निकाल सकेंगे और यह सब हो सकेगा मात्र 18 सेकंड में। इसके लिए रेलवे की तरफ से उपनगरीय रेलवे स्टेशन में 50 वॉल माउंटेड कियोस्क (टिकट प्रिटिंग मशीन) इंस्टॉल किए गए हैं।


यह भी पढ़ें : 'फ़ोकट' यात्रियों से बढ़ रहा रेलवे का खजाना


 यूटीएस ऐप के जरिए बुक होगा टिकट 

यात्रियों को यह टिकट बुक करने के लिए अपने फोन में UTS ऐप इंस्टॉल करना पड़ेगा। इस ऐप के माध्यम से टिकट बुक हो सकेगा और प्रिंटर से प्रिंट भी निकल सकेगा। रेलवे ने यूटीएस ऐप को प्रमोट करने के साथ वॉल माउंटेड कियोस्क का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। CRIS के जनरल मैनेजर उदय बोभाटे ने बताया कि सेंट्रल फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने ऐसे 25-25 वॉल माउंटेड कियोस्क सेंट्रल और पश्चिमी रेलवे को उपलब्ध करा दिए हैं। जल्द ही इस सुविधा का लाभ यात्री उठा सकेंगे।


यह भी पढ़ें : खुशखबर : ट्रेन में मिलेगी हवाई जहाज जैसी यात्रा की 'अनुभूति'


ताकि लंबी लाइनों से मिले छुटकारा...  

रेलवे के इस कदम से यात्रियों को टिकट की लंबी कतारों से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही उनके समय में भी काफी बचत होगी। एक रेलवे अफसर ने बताया ऐप की मदद से यात्री आसानी से टिकट हो या पास या सभी तरह के लोकल ट्रेन के टिकट बुक कर सकेंगे। यात्री इन टिकट का प्रिंट आउट वॉल माउंट कियोस्क की मदद से सिर्फ 18 सेकंड में प्राप्त कर सकते हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें