Advertisement

नये साल पर मुंबई-गोवा हाइवे पर भारी वाहनों को नो एंट्री !

सुरक्षा इंतजाम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तीन दिन के लिए मुंबई -गोवा हाईवे मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

नये साल पर मुंबई-गोवा हाइवे पर भारी वाहनों को नो एंट्री !
SHARES

नये साल के मौके पर मुंबई-गोवा हाइवे पर आनेवाले पर्यटकों की संख्या को देखते हुए रायगड जिला प्रशासन ने नए वर्ष के आगमन से 3 दिन पहले से ही मुंबई-गोवा हाई वे पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया है। शहर में आने वाले पर्यटकों के आवागमन के लिए खास इंतजाम के मद्देनजर प्रशासन ने ये फैसला लिया है।


मुंबई-गोवा के लिए राहें अब और भी आसान, चलेगी AC शिवशाही बस


दरअसल नये साल के दौरान काफी लोग मुंबई से गोवा जाते है और इन्ही पर्यटको की संख्या को देखते हुए और उनकी सुरक्षा इंतजाम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तीन दिन के लिए मुंबई -गोवा हाईवे मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।


रेलवे यात्री दें ध्यान: नए साल पर देर रात तक चलेंगी लोकल ट्रेन, समय सारिणी जानें यहां


हर साल की तरह इस साल भी नये साल का जश्न मनाने के लिए रायगड जिले के सैकड़ों पर्यटनस्थलों पर लाखों पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी। लिहाजा उनकी सुरक्षा और स़ॉक पर होनेवाले हादसों को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है। रायगड जिला प्रशासन ने 29 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक हर तरह के भारी वाहनों के मुंबई-गोवा हाईवे पर रोक लगा दी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें