Advertisement

मुंबई-नागपुर रूट पर 50 ई-चार्जिंग स्‍टेशन बनाने की योजना


मुंबई-नागपुर रूट पर 50 ई-चार्जिंग स्‍टेशन बनाने की योजना
SHARES

महाराष्‍ट्र स्‍टेट इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी ड‍िस्‍ट्रिब्‍यूशन कंपनी ल‍िम‍िटेड (MSEDCL) एक महत्तवपूर्ण योजना पर कार्य कर रही है। 820 किमी लंबे मुंबई-नागपुर रूट पर 50 ई-चार्जिंग स्‍टेशनों को बनाने की प्‍लान‍िंग कर रहा है। ये स्‍टेशन हर 35 किमी पर बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़े- होटल में चेक-इन' की सुविधा, मुंबई एयरपोर्ट की पहल!

चार्जिंग पॉइंट्स ट‍ियर-2 शहरों जैसे नास‍िक, औरंगाबाद, जलगांव और अमरावती में बनाए जाएंगे। इनकी स्‍टेट ऐंड यून‍ियन म‍िन‍िस्‍ट्री ऑफ हैवी इंडस्‍ट्रीज से फंड‍िग की जाएगी MSEDCL ने 2020 तक राज्‍य में ऐसे 500 स्‍टेशनों को बनाने का प्रस्‍ताव द‍िया है।

यह भी पढ़े- विक्टोरियन गोथिक और आर्ट डेको इमारत यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल

आपको बता दे की राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार भी ई- गाड़ियों को बढ़ावा दे रही है। इसके साथ ही ईड गाड़ियों को बढ़ावा देने कि लिए सरकार कई तरह के कदम भी उठा रही है। बई और नास‍िक जैसे हाई-स्‍पीड रूट पर कम से कम 12 स्‍टेशनों की उम्‍मीद की जा रही है।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें