Advertisement

मेट्रो-1 की बढ़ेगी फ्रीक्वेंसी, 8 मिनट के बजाय हर 5 मिनट में होगी ट्रेन


मेट्रो-1 की बढ़ेगी फ्रीक्वेंसी, 8 मिनट के बजाय हर 5 मिनट में होगी ट्रेन
SHARES
मुंबई में मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। एमएमओपीएल (Mumbai Metro One Private Limited) ने मेट्रो की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का निर्णय लिया है जिससे यात्रियों को जल्दी जल्दी मेट्रो ट्रेन मिलेंगी। अब मेट्रो की फेरियों की संख्या 396 से बढ़ाकर 440 किया जाएगा। इन बढ़ी हुई सेवाओं की वजह से वर्सोवा-घाटकोपर मार्ग की मेट्रो-वन सेवाएं हर पांच मिनट में उपलब्ध होंगी जो पहले 8 मिनट में होती थी।

एमएमओपीएल के मुताबिक 44 नई सेवाओं को शुरू किया जाएगा जिससे 66 हजार और यात्री मेट्रो का लाभ उठा सकेंगे। ये सभी 44 सेवाएं पीक ऑवर के बाद यानी गैर-भीड़भाड़ वाले समय में चलाई जाएंगी। यह नया टाइमटेबल 24 सितंबर यानी सोमवार से लागू हो जाएगा। 19 सितंबर को बढ़ी हुई सेवाओं का ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया।

आपको बता दें कि एमएमओपीएल ही मेट्रो-1 वर्सोवा-घाटकोपर संचालित करती है, जो कि 11.4 किमी लंबी है। पिछले साल मेट्रो वन सेवा ने उपलब्धि हासिल करते हुए 99.9 फीसदी तक पंक्चुअल्टी हासिल की थी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें