Advertisement

22 मई से चलेगी विमान की खूबी वाली 'तेजस'


22 मई से चलेगी विमान की खूबी वाली 'तेजस'
SHARES

देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन जल्द ही मुंबई और गोवा ट्रेक पर दौड़ेगी। इन ट्रेन का नाम तेजस है। इसकी स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। 

मॉडर्न फैसिलिटीज वाली पहली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई और गोवा के बीच 22 मई से दौड़ेगी. शुक्रवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंस्पेक्शन किया।

इस ट्रेन मे चार कैमरे कोच के अंदर और दो कैमरे दोनों दरवाजों की इंटरस पर लगे है। कोच के दरवाजे भी पूरी तरह आटोमैटिक है। ट्रेन जीपीएस सिस्टम से भी लैंस होगी। हर सीट के पीछे एलईडी टीवी लगा है।

इस पर पर यात्री लाइव टीवी के अलावा विभिन्न फिल्मों का आनंद उठा सकेंगे।तेजस के हरेक कोच पर 3.50 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस हाई स्पीड ट्रेन में हाई स्पीड वाईफाई इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी।

ट्रेन में 19 डिब्बों के रैक में 2 प्रथमश्रेणी वातानकूलित चेयर कार के डिब्बे, जिनमें 56 सीट हैं। जर्मन तक्नीक वाले एलएचबी को विक्सत करके इनमें आधुनिक इलेक्ट्रोनोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम लगा है,

इसका किराया शताब्दी ट्रेन के मुकाबले ज्यादा होगा। तेजस ट्रेन को खास अंदाज देने के लिए खूबसूरत विनाइल से सुसज्जित किया गया है।  

 

पूरी ट्रेन पर खास पैटर्न छापा गया है। रंग उगते हुए सूरज की तरह रखा गया है। ट्रेन का नाम सूर्य की किरणों की तरह तेज रहने के लिए रखा गया है। 


तेजस में यात्रियों के लिए है यह सुविधा 

  • ट्रेन में एलसीडी स्क्रीन्स दी गई हैं।
  • इन पर यात्री फिल्में भी देख सकेंगे और पैसेंजर लिस्ट भी देख सकेंगे।
  • तेजस एक्सप्रेस में स्वचालित दरवाजे और डिब्बों को जोड़ने वाला रास्ता।
  • ट्रेन में कर्मचारी को बुलाने के लिए बटन की सुविधा भी होगी।
  • ट्रेन के बाथरूम-टॉयलेट को भी काफी आधुनिक बनाने की कोशिश की गई है।
  • कोच में बायो-टॉयलेट बनाए गए हैं। इसके अलावा ट्रेन में सेंसर वाला पानी का टैप दिया गया है।



डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें