Advertisement

रेलवे की नई पहल , अब समय से आ सकती है लोकल ट्रेन!

चालक दल प्रबंधन प्रणाली (सीएमएस) को अब रेलवे दादर और विरार में भी स्थापित करने पर विचार कर रही है।

रेलवे की नई पहल , अब समय से आ सकती है लोकल ट्रेन!
SHARES

मुंबईकरों के लिए रेलवे जल्द ही एक अच्छी खबर लेकर आ सकता है , कई बार देरी से चलनेवाली लोकल रेलवे अब अपने समय से चल सकती है। रेलवे ड्राइवरो की उपस्थिति यानी की अटेंडेंस को दर्ज करानेवाली प्रणाली चालक दल प्रबंधन प्रणाली (सीएमएस) को विरार और दादर में भी लगाने की योजना बना रहा है।


सीएसएमटी से गोरेगांव हार्बर कुल 42 फेरी लगाएगी लोकल ट्रेन

क्या है मौजूदा व्यवस्था

अगर किसी भी मोटरमैन को विरार से कोई गाड़ी शुरु करनी है तो पहले चर्चगेट आकर अपनी उपस्थिती दर्ज कराता है और फिर सामान्य पैसेंजर की तरह विरार तक यात्रा करता है और फिर विरार से वह गाड़ी चलाता है, इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय बर्बाद होता है। पश्चिम रेलवे का कहना है की वो अटेंडेस दर्ड करानेवाली मशीनों को दादर और विरार में भी लगाने की योजना बना रहा है जिससे रेलवे समय से चल सके। इसके लिए चर्चगेट और बोरिवली स्टेशनों पर परीक्षण चल रहे हैं।


...तो इसलिए देरी से चलती है मध्य रेलवे !

रेलवे प्रशासन प्रवेश और एक्जिट के लिए फिंगरप्रिंट मशीन स्थापित करके मोटरमैन के कामकाज के घंटे की निगरानी करेगा जहां सीएमएस पहले ही स्थापित हो चुका है। इस पहल से यह सुनिश्चित होगा की मोटरमैन अपने निर्धारित किये हुए रेलवे स्टेशनों से अपने कार्यो की शुरुआत करते है । मौजूदा समय में पशअचिम रेलवे में 425 मोटरमैन है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें