Advertisement

टॉप टेन साफ सुथरे रेलवे स्टेशन में मुंबई का एक भी स्नटेशन नहीं


टॉप टेन साफ सुथरे रेलवे स्टेशन में मुंबई का एक भी स्नटेशन नहीं
SHARES

रेल मंत्रालय ने स्टेशनों पर सफाई को लेकर ‘थर्ड पार्टी’ सर्वे कराया है। जिसमें देश के कुल 407 रेलवे स्टेशनों में से 10 सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन चुने गए हैं। आश्चर्य की बात है कि देश के कई बड़े स्टेशनों में से एक का भी नाम इसमें नहीं है। सबसे साफ स्टेशन विशाखापट्नम बताया गया है। ध्यान देने वाली है यह है कि इस सूची में छत्तीसगढ़ का भी कोई रेलवे स्टेशन अपनी जगह नहीं बना सका।

रेलवे की प्लानिंग है कि स्टेशनों की स्वच्छता की रैंकिंग भी अब साल में एक बार की बजाय हर 6 महीने में कराई जाए। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, रेलवे की योजना स्टेशनों की तरह ही महत्वपूर्ण ट्रेनों राजधानी, शताब्दी जैसी 200 ट्रेनों की रैंकिंग कराने की है। इनमें दुरंतों और कुछ अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को भी शामिल किया जा सकता है। इसकी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई है।


गौरतलब है की पिछले साल मुंबई से मुंबई सेट्रल रेलवे का नाम टॉप टेन में आया था लेकिन इस बार मुंबई से एक भी स्टेशन का नाम इस लिस्ट में नहीं है।

टॉप टेन रेलवे स्टेशन

  1. विशाखापटनम रेलवे स्टेशन

  2. सिकंदराबाद जंकशन

  3. जम्मू तवी

  4. विजयवाडा

  5. आनंद विहार टर्मिनल

  6. लखनऊ जंकशन

  7. अहमदाबाद

  8. जयपुर

  9. पूणे जंकशन

  10. बंगलुरु सिटी

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें