Advertisement

डब्बेवालों की मांग, लोकल की तरह मेट्रो में भी हो डब्बेवालों की लिए हो बोगी !


डब्बेवालों की मांग, लोकल की तरह मेट्रो में भी हो डब्बेवालों की लिए हो बोगी !
SHARES

मुंबई में डब्बेवाले हमेशा से ही समय पर लोगों के डब्बे उनके पास पहुंचाते आ रहे है और इसका सबसे बड़ा कारण है मुंबई की लोकल। लोकल ट्रेनों में डब्बेवालों के लिए एक अलग से मालवाहक डब्बा होता है। जिसमें डब्बेवाले डब्बों को लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाते है और समय पर डब्बों की डिलवरी करते है।

यह भी पढ़े -  डब्बेवालें करेंगे 'साफ सफाई' ।

लेकिन अब इन डब्बेवालों की मांग है की लोकल की तरह मेट्रो में भी डब्बेवाले के लिए एक अलग से कंपार्टमेंट हो जिसमें वह अपने खाने के डब्बे को एक जगह से दूसरे जगह पर पहुंचा सके। मेट्रो 1 का कार्य पूरा होने के बाद बीकेसी स्थित मेट्रो ऑफिस में डबेवाला एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभाष तलेकर ने मेट्रो अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हे इस बाबत एक पत्र भी सौपा।

यह भी पढ़े -  मुंबई में डब्बावालों ने खेला फुटबॉल

हालांकी मेट्रो अधिकारियों का कहना है की फिलहाल मेट्रो में ऐसे किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है . लेकिन भविष्य में अगर मेट्रो में डब्बे बढ़ाए जाते है तो डब्बेवालो की इन मांगो पर जरुर ध्यान दिया जाएगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें