Advertisement

नाना शंकरशेट टर्मिनस नाम की मांग को लेकर शांती प्रदर्शन


नाना शंकरशेट टर्मिनस नाम की मांग को लेकर शांती प्रदर्शन
SHARES

मुंबई सेंट्रल टर्मिनस के नाम को बदलकर नाना शंकरशेट टर्मिनस नाम रखने की मांग को लेकर रविवार 16 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल टर्मिनस मुख्य प्रवेशद्वार के बाहर शांती प्रदर्शन का आयोजन किया गया। नाना शंकरशेट को भारतीय रेलवे का जनक माना जाता है। तात्कालिन अंग्रेजी सरकार पहले रेल को कोलकत्ता से शुरु करना चाहती थी। 


लेकिन नाना शंकरशेट के विशेष प्रयत्नो से और उनकी खुद की हुई जमीन के कारण यह गौरव मुंबई को मिला। आज ही के दिन यानि 16 अप्रैल 1853 में पहली बार भारत में मुंबई से ठाणे रेल चलाई गई थी।

यह भी पढ़े- 

नाना शंकरशेट प्रतिष्ठान और अखिल भारतीय दैवज्ञ समाजोन्नती परिषद ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन को नाना शंकरशेट नाम देने की मांग की है। इस शांती प्रदर्शन में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत भी शामिल हुए।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें