Advertisement

पश्चिम रेलवे का नवंबर से नया टाइम टेबल

रेलवे ने फैसला किया है की विरार की ओर जानेवाली कुछ गाड़ियों के स्टॉप के चर्चगेट और मुंबई सेंट्रेल के बीच कम किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे का नवंबर से नया टाइम टेबल
SHARES

पश्चिम रेलवे मार्ग पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, पश्चिम रेलवे अब नया टाइम टेबल लागू करने जा रहा है। ये नया टाइम टेबल नवंबर से शुरु किया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे ने फैसला किया है की विरार की ओर जानेवाली कुछ गाड़ियों के स्टॉप के चर्चगेट और मुंबई सेंट्रेल के बीच कम किया जाएगा। गोरेगांव स्टेशन के लिए 20 हार्बर रेल लाइन की गाड़ियों को शुरु किया जाएगा।

रेलवे ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए भी एक फैसला लिया है, रेलवे ने महिला लोकल की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया है। दरअसल रेलवे महिला यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनकी यात्रा को और भी आरामदायक करने पर काफी गहरा विचार किया है। 1 नवंबर से लागू होनेवाले इस नये टाइम टेबल के बाद 10 नए फेरो को शुरु किया जाएगा। ये नई फेरियां विरार से डाहाणू के बीच चलाई जाएगी।

महिला यात्रियों के लिए राहत

पश्चिम रेलवे ने चर्चगेट से भाईंदर चलनेवाले शाम 6.51 बजे की गाड़ी को विरार तक कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर 9.56 बजे की वसई से भायंदर की गाड़ी को अब विरार से शुरु किया जाएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें