मुंबई लोकल ( mumbai local train ) को लेकर एक बेहद अहम फैसला लिया गया है। लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए अब कोरोना वैक्सीन की दोनो खुराक लेना अनिवार्य नहीं रह गया है। जिन्होने कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज ली है वह भी मुंबई लोकल में यात्रा कर सकते है। हालांकी इसके साथ ही राज्य के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने कहा की लोगों को जल्द से जल्द से कोरोना वैक्सीन की अपनी दोनो खुराक ले लेनी चाहिए जिससे वह भविष्य में अपने आप को सुरक्षित रख सके।
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) और राम नवमी (Ram Navami) त्योहार को लेकर कोई खास प्रतिबंध भी नहीं लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब मास्क पहनना वैकल्पिक हो जाएगा। यानी मास्क नहीं पहनने पर कोई चालान नहीं किया जाएगा।
राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर लगाई गई कई पाबंदियों में ढील दी है। इन पाबंदियों के साथ ही राज्य सरकार ने रेल यात्रा को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने रेल यात्रा के लिए 2 कोरोना वैक्सीन भी हटा ली है
यह भी पढ़े- राज्य के सभी सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की होगी मेडिकल जांच