Advertisement

ओला ने माइक्रोसाफ्ट से मिलाया हाथ !


ओला ने माइक्रोसाफ्ट से मिलाया हाथ !
SHARES

ऐप के जरिए कैब की सुविधा उपलब्ध करानेवाली कंपनी ओल ने अब माइक्रोसाफ्ट से हाथ मिलाया है। जिसके बाद दुनिया भर के कार विनिर्माताओं के लिए अत्याधुनिक ‘कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफार्म’ तैयार किया जाएगा। ओला और माइक्रोसोफ्ट के इस गठबंधन के बाद माइक्रोसाफ्ट क्लाउड, कृत्रिम समझ (एआई) व उत्पादकता टूल का इस्तेमाल कर ओला ग्राहको को और भी अच्छी सुविधा देने जा रही है।


ओला ड्राईवर ने की महिला के साथ बदतमीजी, महिला ने फेसबुक पर लिखा


इस समझौते में माइक्रोसाफ्ट वरीय क्लाउड प्रदाता होगा साथ ही माइक्रोसोफ्ट के अजूर क्लाउ प्लेटफार्म का इस्तेमाल ओला प्ले के लिए भी किया जाएगा। भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा , ‘ओला के साथ मिलकर हम अपने ग्राहकों को और समझदार, कनेक्टेड व उत्पादक अनुभव मुहैया कराना चाहते हैं.’।


ओला का कारनामा, कस्टमर को भेजा 149 करोड़ का बिल


ओला कैब्स की स्थापना 3 दिसंबर 2010 में की गई थी। सितंबर 2015 तक ओला का मूल्य 5 अरब डॉलर था। 2017 तक, कंपनी ने 110 शहरों में 600,000 से अधिक वाहनों के नेटवर्क के लिए विस्तार किया है। दिसंबर 2015 में, ओला ने मैसूर, चंडीगढ़, इंदौर, अहमदाबाद, जयपुर, गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में अपनी ऑटो सेवाओं का विस्तार किया।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें