Advertisement

एसी लोकल ट्रेन में 'शॉपिंग' की सुविधा होगी शुरू

इसके पहले पश्चिम रेलवे ने यह सुविधा लंबी दुरी के ट्रेनों में शुरू की थी, लेकिन अब पहली बार इसे उपनगर में चलने वाली एसी ट्रेन में शुरू किया जाएगा।

एसी लोकल ट्रेन में 'शॉपिंग' की सुविधा होगी शुरू
SHARES

 

पश्चिम रेलवे में चर्चगेट से लेकर विरार तक चलने वाली एसी लोकल ट्रेन के यात्रियों को अब ट्रेन में ही 'शॉपिंग ऑन व्हील्स' की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा के शुरू होने से यात्री ट्रेन में ही अपनी जरूरत के सामान खरीद सकेंगे। इसके पहले पश्चिम रेलवे ने यह सुविधा लंबी दुरी के ट्रेनों में शुरू की थी, लेकिन अब पहली बार इसे उपनगर में चलने वाली एसी ट्रेन में शुरू किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार 'शॉपिंग ऑन व्हील्स' सुविधा के तहत यात्री त्वचा , बाल कॉस्मेटिक, मिठाई, लैपटॉप-मोबाइल एस्सेसरीज के साथ-साथ छोटे बच्चों के पढ़ने के सामान एमआरपी दर पर खरीद सकेंगे। 

इस बाबत पश्चिम रेलवे ने वेंडरों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये वेंडर एसी लोकल ट्रेन में ट्रॉली में रख कर सामान बेच सकेंगे। ये ट्रॉली तीन फीट ऊंची और एक फुट चौड़ी होगी। एक लोकल ट्रेन में चार वेंडर दो ट्रॉलियों से अधिक नहीं नियुक्त किये जाएंगे।      

लोकल ट्रेनों के ये वेंडर  यात्रियों को सामान खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे। इन वेंडरों को वर्दी प्रदान और पहचान पत्र दिए जाएंगे साथ ही उनके पास एक मेनू होगा जिसमें सामान और उसकी कीमत का विवरण होगा। 

एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि वेंडर अपने सामान सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक बेचा सकेंगे। इन वेंडरों को नियुक्ति  पांच साल के लिए ही होगा, जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है।

आपको बता दें कि सामान्य लोकल ट्रेनों में इस तरह के सामान बेचना अभी गैरक़ानूनी है, इसे अभी केवल लंबी दुरी के ट्रेनों के लागू किया गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें