Advertisement

पटरियों के आसपास रहने वाले रहे सावधान


पटरियों के आसपास रहने वाले रहे सावधान
SHARES

सातांक्रुज - रेलवे की पटरियों पर आये दिन पड़ने वाली दरारें, पटरियों पर पटरी रखे जाने की घटनाओं से रेलवे पुलिस चौकन्नी हो गयी है। इन सबके मद्देनजर उपनिरीक्षक खरमाटे ने मिलन सबवे के निकट स्थित झोपड़पट्टी के निवसियों से मुलाक़ात की। यही नहीं खरमाटे ने पटरियों पर मिलने वाली पटरी से होने वाले खतरों के मद्देनजर लोगों से बात की, और उनसे इस प्रकार की घटना न घटे इस बाबत सतर्क रहने को भी कहा। यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि होली के अवसर पर बच्चों द्वारा रेलवे के यात्रियों को पानी भरकर फुग्गे मारे जाते हैं जिससे यात्री जख्मी हो जाते हैं। इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगने की बात खरमाटे ने की। खरमाटे ने किसी भी संदिग्ध परिस्थिति के मद्देनजर 9833331111 पर संपर्क करने की हिदायत दी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें