Advertisement

होली के लिए मुंबई से गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेन

मुंबई और गोरखपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन की सुविधा 17 फरवरी से 10 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।

होली के लिए मुंबई से  गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेन
SHARES

होली पर ट्रेनों की अतिरिक्त मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने  चार मार्गों पर होली स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है।  जिसमें एक जन साधारण साप्ताहिक ट्रेन गोरखपुर से मुंबई के बीच चलाई जाएगी।मुंबई और गोरखपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन की सुविधा 17 फरवरी से 10 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।  इस गाड़ी का नंबर 02597/02598 है।


होली के लिए बांद्रा से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन !

मुंबई से यह ट्रेन हर रविवार 2 बज कर 20 मिनट पर निकलेगी और अगले दिन 6 बज कर 45 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगीे गोरखपुर से से ट्रेन  हर शनिवार रात 8 बज कर 25 मिनट पर निकलेगी  और अगले दिन 12 बज कर 15 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी।

'तो मुंबई नाम मात्र की ही रह जाएगी'


 मुंबई  से गोरखपुर के बीच आने वाले बस्ती, कानपुर सेंट्रल, झांसी, हबीबगंज, कल्यान, खलीलाबाद, लखनऊ, इटारसी भुसावल और गोंडा स्टेशनों पर रुकेगी।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें