Advertisement

लोकल ट्रेनों में नहीं चलेगी अब 'ग्रुप' की दादागिरी, रेलवे ने किया यह उपाय


लोकल ट्रेनों में नहीं चलेगी अब 'ग्रुप' की दादागिरी, रेलवे ने किया यह उपाय
SHARES

आए दिन लोकल ट्रेनों में मारपीट की घटनाएं सूनने या देखने को मिलती हैं। ये मारपीट की घटना ट्रेनों में दादागिरी करने वाले ग्रुप के सदस्यों द्वारा किसी को ट्रेन में नहीं चढ़ने देने तो कभी सीट के लिए होती हैं। लेकिन अब जल्द ही ऐसे लोगों पर लगाम लगने वाली है। आरपीएफ जवानों को एक स्पाई कैमरा दिए जायेगा वे उन लोगों की सारी गैर क़ानूनी करतूतों को कैप्चर कर सकेंगे जो ट्रेनों में दादागिरी करते हैं, दरवाजों पर खड़े होकर स्टंट करते हैं, किसी भी यात्री को नहीं चढ़ने देने या फिर अपने किसी मित्र या पहचान वाले के लिए सीट रिजर्व करते हैं।


बच नहीं पाएंगे आरोपी
लोकल ट्रेनों में दादागिरी और स्टंट करने वालों पर नजर रखने के लिए आरपीएफ जवानों को स्पाई कैमरा दिया जायेगा। इस स्पाई कैमरे में उन लोगों की सारी हरकतें कैद हो सकेंगी जो झगड़ें का कारण बनती है। बाद में इसी फुटेज को दादागिरी करने वालों के खिलाफ यूज किया जायेगा जो उन्हें सजा दिलाने में सहायक सिद्ध होंगे। जल्द ही आरपएफ जवानों को 14 स्पाई कैमरा दिए जाएंगे।


आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि स्पाई कैमरे अनेक प्रकार के होते हैं। कुछ कैमरों को शर्ट के बटन में लगा सकते हैं तो कुछ कैमरे वाले पेन मिलते हैं। स्पाई कैमरा के वीडियो फुटेज की सहायता से आरोपी नहीं बच पायेगा।

 
बॉडी वॉर्न कैमरों से होती है परेशानी 
इस समय पश्चिम रेलवे के पास महाराष्ट्र और गुजरात विभाग 387 बॉडी वॉर्न कैमरा है, इसमें से 42 कैमरा मुंबई विभाग के द्वारा यूज किया जाता है। लेकिन बॉडी वॉर्न कैमरों में परेशानी यह होती है कि यह आकार में बड़े होते हैं जो आसानी से नजर भी आ जाते हैं जिससे आरोपी सावधान हो जाता है।



ऐसे लोगों पर लगेगी रोक 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि वेस्टर्न लाइन में दादागिरी या फिर स्टंट करते हुए कई लोग नजर आते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो ग्रुप में चलते हैं और दरवाजे पर खड़े होकर अन्य यात्रियों को चढ़ने नहीं देते और कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने मित्रों के लिए जगह को घेरे खड़े रहते हैं। इन्हे रोकने के लिए ही इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें