Advertisement

अंधेरी से चर्चगेट जाने वाली धीमी लोकल रद्द!

प्‍लेटफार्म नंबर 1 और 4 से चर्चगेट के लिए जाती है धीमी लोकल

अंधेरी से चर्चगेट जाने वाली धीमी लोकल रद्द!
SHARES

मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर बने ओवरब्रिज के भारी बारिश के चलते ढह जाने के बाद अभी तक उसका मलवा हटाए जाने का काम जारी है। हालांकी बुधवार सुबह तक पश्चिम रेलवे की स्लो और फास्ट लाइन दोनों को चालू कर दिया गया था लेकिन ट्रैक पर ट्रेनों के भारी दबाव को देखते हुए अंधेरी से चर्चगेट जाने कुछ लोकल  धीमी को रद्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि प्‍लेटफार्म1 और  4 से चर्चगेट के लिए जाती है धीमी लोकल। रेलवे का कहना है की अगले आदेश तक सभी स्लो लोकल को रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़े- मुंबई में मंगलवार साबित हुआ हादसों का दिन!

47 साल पुराना गोखले ओवरब्रिज का एक हिस्सा भीड़भाड़ का समय शुरू होने से पहले मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे गिर गया। इस हादसे में 6 लोग घाल हो गए थे। यह पुल अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट स्टेशन से जोड़ता है। घायलों के इलाज का खर्च रेलवे की ओर से उठाया जाएगा।

445 पुलों का होगा ऑडिट
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अंधेरी में घटना स्थल का दौरा करते हुए कहा कि 445 पुलों का ऑडिट किया जाएगा, इसके साथ ही इस हादसे में घायल लोगो के इलाज का खर्च रेलवे की ओर से दिया जाएगा और सभी घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें