Advertisement

महिला 'दादा' की दादागिरी होगी बंद.. क्या है आरपीएफ की योजना? जानें


महिला 'दादा' की दादागिरी होगी बंद.. क्या है आरपीएफ की योजना? जानें
SHARES

मुंबई - लोकल ट्रेनों के महिला डिब्बों में गुंडागर्दी करने वाली महिलाओं पर लगाम लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) नेे विशेष टीम तैयार किया है। जिसके लिए इस डिब्बे में महिला कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। मध्य रेलवे ने महिला डिब्बों में सफर करने के लिए चार विशेष टीमेें तैयार की हैं। एक टीम शाम को महिला डिब्बे में सादे ड्रेस में यात्रा करेगी और महिला डिब्बे में विवाद करने वाली महिलाओं पर कार्रवाई करेगी। पीक आवर्स के दौरान भीड़ के चलते कई महिलाएं ट्रेन में सफर करती अन्य महिलाओं के साथ मारपीट और विवाद पर उतर जाती हैं। अक्सर इस तरफ की शिकायतें देखने को मिलती हैं। जिसे देखते हुए रेलवे पुलिस ने यह निर्णय लिया है।

महिला प्रवासी संगठन की महिला प्रतिनिधि काजल पगारे ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मध्य रेलवे पर डोंबिवली और पश्चिम रेलवे पर नालासोपारा स्टेशन पर भारी भीड़ के चलते इस तरह की घटानाएं होती रहती हैं। अनेक बार लोकट ट्रेनों में ग्रुप बाजी देखने को मिलती है। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती हैं। मध्य रेलवे के वरिष्ठ विभागीय सुरक्षा आयुक्त सचिन भालोदे का निर्णय बहुत अच्छा है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें