Advertisement

गणेशोत्सव के लिए एसटी की 2216 ज्यादा बसें।


गणेशोत्सव के लिए एसटी की 2216 ज्यादा बसें।
SHARES

अगस्त महिनें में आनेवाले गणेशोत्सव को देखते हुए राज्य परिवहन विभाग ने कोकण जानेवाले भक्तों की संख्या को देखते हुए 2216 अतिरिक्त गाड़ियां चलाने का फऐसला लिया है। एसटी के इस निर्णय के बाद गणेश भक्तो में खुशी का माहौल है साथ ही अब लोगों को उम्मीद है की उन्हे कोकण जाने के लिए एसटी की टिकट मिल पाएगी।

इन अतिरिक्त बसों को 20 से 24 अगस्त के बीच में चलाया जाएगा। जिसे देखते हुए मुंबई शहर और उपनगर में इसकी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही शहर के एसटी स्टैड पर वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में कर्मचारी तैनात रहेंगे।

यात्री यातायात से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए 1800221250 पर संपर्क कर सकते है। पिछलें साल इस त्योहार के लिए 2010 बसे ज्यादा चलाई गई थी। 15 जुलाई से गर्ुप बुकिंग शुरु की जाएगी। 22 जुलाई से नॉर्मल बुकिंग की जा सकती है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें