Advertisement

बेस्ट की एसी बसें सोमवार से बंद


बेस्ट की एसी बसें सोमवार से बंद
SHARES

घाटे में चल रहे बेस्ट उपक्रम का फायदे में लाने के लिए महापालिका ने कड़ा निर्णय लेते हुए वातानुकूलित बसें बंद करने के ऐलान किया है। इसपर तत्काल अमलबाजी करते हुए बेस्ट उपक्रम ने 17 अप्रैल से सभी वातानुकूलित बसे बंद करने का निर्णय लिया है। बेस्ट बस के टिकट में बढ़ोत्तरी और खर्चे को कम करने के लिए महापालिका प्रशासन के दिए रिपोर्ट के अनुसार बेस्ट उपक्रम ने अपनी मितव्ययी रिपोर्ट बेस्ट समिति के आगे पेश किया। इस प्रस्ताव पर बेस्ट समिति का निर्णय लिए जाने पर गुरुवार को बेस्ट उपक्रम ने सभी वातानुकूलित बसों के सोमवार 17 अप्रैल 2017 से बंद करने की बात कही है।

एक अनुमान के अनुसार शहर के 25 मार्गों पर 18 से 20 हजार व्यक्ति 266 एसी बसों से यात्रा करते हैं। बेस्ट के जनसंपर्क अधिकारी हनुमंत गोफणे ने कहा है कि एसी बसें बंद होने के बाद इन बसों के पास को एक्सप्रेस और साधारण बसों में यात्रा कर सकेंगे, साथ ही राशि को रिफंड भी किया जाएगा। बेस्ट को आथिर्क घाटे से उबारने के लिए महापालिका की तरफ से मदद करने की मांग सत्ताधारी पक्षों द्वारा की जा रही है। इस बारे में महापौर की अध्यक्षता में गटनेताओं की बैठक कर बेस्ट को आर्थिक मदद देने का प्रयत्न महापालिका की तरफ से शुरू किया गया है। सूत्रों का कहना है कि सोमवार को बेस्ट समिति की बैठक में रिपोर्ट पेश किए जाने की संभावना है।

वहीं पालिका में विपक्ष के नेता रवि राजा ने कहा कि यह निर्णय देर से लिया गया है। इस निर्णय को चार साल पहले ही ले लिया जाना चाहिए था। इससे बेस्ट को घाटे से उबारने में मदद मिलेगी।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें