Advertisement

मेट्रो के डिब्बों के लिए जल्द ही निकलेंगे टेंडर


मेट्रो के डिब्बों के लिए जल्द ही निकलेंगे टेंडर
SHARES

दहिसर (पूर्व) से अंधेरी (पूर्व) मेट्रो-7 और दहिसर से डीएन नगर मेट्रो-2, इन दोनों मेट्रो सेवा में 62 मेट्रो ट्रेनें दौड़ेंगी। इन 62 मेट्रो ट्रेनों में करीब 376 डिब्बे जुड़ेंगे। इन डिब्बों के निर्माण के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन आने वाले 15 दिनों में टेंडर निकालेगी। मेट्रो-7 और मेट्रो-2(A) का काम जोर शोर से शुरू है इसीलिए मेट्रो के डिब्बे के लिए टेंडर भी निकाले जा रहे है। एमएमआरडीए इन दोनों मेट्रो का कार्य जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है।

यह भी पढ़े : दहिसर तक नहीं भायंदर तक दौड़ेगी मेट्रो, जाने और कहां कहां तक होगा विस्तार

एक अधिकारी ने बताया कि 2019 तक इन दोनों मेट्रो का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मेट्रो-2 (A) यह 18.6 किमी लम्बा है और इसके लिए 6410 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया है, जबकि मेट्रो-7 यह 16.4 किमी लम्बा है और इसका बजट 6208 करोड़ रूपए तय किया गया है। मेट्रो 7 में 14 स्टेशन तो मेट्रो 2 (A) में 17 स्टेशन होंगे। इनका काम जल्द से जल्द शुरू हो इसके लिए खुद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस कार्य पर ध्यान दें रहे हैं। अभी दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने रात के समय कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन मेट्रो का काम 2019 तक पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़े : पूरे मुंबई में दौड़ेगी मेट्रो

एक तरफ तो इन मेट्रो के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जा रहा है तो दूसरी तरफ डीएमआरसी के माध्यम से एमएमआरडीए मेट्रो के डिब्बों को मंगाने की कवायद में जूटा है। मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा कि 15 दिनों में टेंडर निकाले जायेंगे, डिब्बे आने में एक साल का वक्त लगेगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें