Advertisement

रेलवे महिला सुरक्षा यंत्र बना ‘लक्ष्मी’ यंत्र


रेलवे महिला सुरक्षा यंत्र बना ‘लक्ष्मी’ यंत्र
SHARES

महिलाओं की सुरक्षा के लिए लोकल ट्रेन में लगाया गया टॉक बैक सिस्टम और सीसीटीवी से रेलवे की तिजोरी भर रही है। अवैध रूप से महिला डिब्बे में यात्रा का रहे करीब 16 हजार यात्रियों से पश्चिम रेलवे के कार्रवाई कर उनसे 3 लाख 30 हजार रूपये दंड के रूप में वसूल किये। जबकि 14 यात्रियों पर केस दर्ज किया गया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया कि लोकल ट्रेन में महिलाओं के साथ कई अप्रिय घटनाए घट चुकी हैं। इसी को देखते हुए रेलवे ने महिला डिब्बे में टॉक बेक और सीसीटीवी लगाया। इस सिस्टम से अनेक मौकों पर महिलाओ की सहायता की गयी। महिला डिब्बों में यात्रा कर रहे अनेक पुरुषों, छात्रों और स्टेशनों पर घुमने वाले गर्दुल्लों पर कार्रवाई की गयी।

रेलवे पुलिस ने अब तक पाकिट मार, सामान चोरी करने वालों से, महिलाओं से अभद व्यवहार करने वालों सहित अलग अलग कारणों से कुल पौने दो लाख से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गयी। जिनसे लगभग 5 करोड़ रूपये की राशि दंड के रूप में वसूल की गयी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें