Advertisement

दो दिन में फिर उड़ेगा हेलिकॉप्टर


दो दिन में फिर उड़ेगा हेलिकॉप्टर
SHARES

मुंबई - आरे कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर के विषय पर जानकारी लेने पहुंचे अमन एविएशन के राजेंद्र जोहरी ने कुछ मुलभूत मुद्दे उपस्थित किए हैं। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर अनुसार क्लच यंत्रणा काम ना करने पर पायलट द्वारा एक इशारा देने पर लाइट नहीं जली उस समय उन्हें सर्किट ब्रेक खीचना चाहिए था पर Land as soon as practicable, ऐसा संदेश उनको मिला, अगर उन्हें Land as soon as possible के लिए नहीं कहा गया होता तो वे सही जगह खोजकर लैंडिंग करते। हेलिकॉप्टर का इंजन साधारणतः 260 अंश तापमान पर काम करता है, हेलिकॉप्टर के पलटते ही आग लग गई। हेलिकॉप्टर के हरेक छोटे पुर्जे की आयु सीमा थी। इस हेलिकॉप्टर का क्लच सिस्टम की आयु 2200 घंटे थी। इस हेलिकॉप्टर की क्लच सिस्टम का 1400 घंटे से कम उपयोग किया गया था। इस हेलिकॉप्टर को के मिश्रा ने रविवार की सुबह मुंबईदर्शन के लिए उड़ान भरी थी। यह जानकारी जोहरी ने दी। पायलट के मिश्रा की वीरता सम्मान के लायक है। दो दिनों के भीतर हम फिरसे राइड शुरु करेंगे, यह जानकारी जोहरी ने दी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें