Advertisement

बेस्ट ने शुरु की इलेक्ट्रीक बस , जानें क्या है इनकी खासियत


बेस्ट ने शुरु की इलेक्ट्रीक बस , जानें क्या है इनकी खासियत
SHARES

आर्थिक तंगी झेर रहा बेस्ट ने अब इलेक्ट्रॉनिक बसें मुंबई की सड़कों पर उतार दी हैं। शुक्रवार को युवा सेना अध्यक्ष के हाथों इलेक्ट्रॉनिक बस का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वडाला आगार में किया गया। इस मौके पर आदित्य ठाकरे के साथ महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, बेस्ट समिति के अध्यक्ष अनिल कोकील, बेस्ट आयुक्त बागडे उपस्थित थे।

प्रदूषण को कम करने के मकसद से बेस्ट युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने इलकंट्रॉनिक बसों को सड़कों पर दौड़ाने के लिए सोचा। उनका मानना है कि दिल्ली जैसी प्रदूषण की परिस्थिति मुंबई में ना बने इसलिए यह कदम उठाया गया।

इससे प्रदूषण रोकने में मदद मिलेगी, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक बस से ईंधन की भी बचत होगी। और पेट्रोल, जीजल, सीएनजी के लिए खर्च होने वाला पैसा बचेगा। डीजल से चलाने में जहां 20 रुपए प्रति किमी का खर्च आता है तो वहीं इलेक्ट्रॉनिक बस के लिए यह खर्चा सिर्फ 8 रुपए प्रति किमी आने वाला है।

इलेक्ट्रॉनिक बसों की खासियत 

  • अभी सिर्फ 4 बसों की सर्विस शुरु हुई है, सीएसटी-नरीमन पॉइंट, चर्चगेट-गेटवे ऑफ इंडिया, अहिल्याबाई होल्कर चौक-एनसीपीए के बीच चलाई जाएंगी।
  • इन बसों में 31 यात्री बैठ सकते हैं। नीचे पायदान है जिसके चलते सीनियर सिटीजन को सफर में कोई तकलीफ नहीं होगी।
  • इसे खास तकनीकि के तहत बनाया गया है, ब्रेक लगाने पर इस बस को ऊर्जा मिलेगी और बैट्री चार्च होगी। जो मुंबई के हिसाब से काफू फायदे का सौदा हो सकता है।
  • एक बार चार्ज होने के बाद बस 200 किमी तक चलेगी। इसमें लीथियम आयन बैट्री बैठाई गई है।
Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें