Advertisement

...तो नवाजुद्दीन तभी ही बन गए होते फोटोग्राफर!

एक इवेंट में नवाजुद्दीन ने अपनी स्ट्रगल भरी जिंदगी के कुछ हिस्से लोगों के साथ शेयर किये

...तो नवाजुद्दीन तभी ही बन गए होते फोटोग्राफर!
SHARES

नवाजुद्दीन आज जिस भी मुकाम पर है उसके लिए उन्होने काफी मेहनत की है। स्ट्रगलिंग से नवाजुद्दीन का काफी पूराना रिश्ता रहा है। नवाजुद्दीन की नई फिल्म 'फोटोग्राफर' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। नवाजुद्दीन का फोटोग्राफी से भी एक अनोखा नाता है, जो दर्शको को इस फिल्म के जरिये दिखाई देगा। निर्देशक रितेश बत्रा की आनेवाली फिल्म 'फोटोग्राफर' में नवाजुद्दीन एक फोटोग्राफर की भूमिका में नजर आनेवाले है।

इस फिल्म के ट्रैलर और प्रोमो को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ दबंग गर्ल सान्या मल्होत्रा भी दिखाई देंगी। इस नई जोड़ी को देखने के लिए लोगों में एक अलग उत्साह है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते है की इस फिल्म के अलावा भी नवाजुद्दीन और फोटोग्राफी का एक गहरा संबंध है। नवाजुद्दीन अपने करियर के शुरुआती दौर में एक छोटे से रोल के लिए अलग अलग निर्देशको के चक्कर काट रहे थे।

फिल्म में छोटा सा रोल पाने के लिए नवाजुद्दीन ने कई जगहों पर ऑडिशन दिया था, लेकिन कही भी उनको कोई काम नहीं मिल पा रहा था। उन्होने ऑडिशन के लिए एक फोटो भी निकाली थी जिसे उन्होने कई जगहों पर भेजा भी था। हालांकी इस दौरान उन्हे एक फोटोग्राफर का रोल भी ऑफर किया गया था लेकिन वहां भी उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया। अगर उस फिल्म में नवाजुद्दीन को फोटोग्राफर का रोल मिला होता तो आज वह पहली बार इस किरदार को ना निभा रहे होते। नवाजुद्दीन ने एक इवेंट में खुद ही इस बात का खुलासा किया।

फिल्म फोटोग्राफर की स्टोरी धारावी के बैंकग्राउंड पर है, सान्या ने इस फिल्म में एक कॉलेज छात्र की भूमिका निभाई है। सनडांस फिल्म फेस्टिवल और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर हो चुका है , फिल्म 15 मार्च को थिएटर में प्रदर्शित की जाएगी।

यह भी पढ़े- आजादी से पहले की ‘कलंक’ की दुनिया का टीजर हुआ रिलीज

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें