वरुण धवन की व्यस्त लाइफ में एक खूबसूरत परी ने दस्तhक दी है। वरुण धवन चाचा बन गए हैं और उन्होंाने अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है। धवन परिवार ने नन्हींu परी का स्वागत एक खास अंदाज में सभी ने मिलकर किया है।
वरुण ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें पूरे परिवार ने 'नंबर 1' की टी-शर्ट पहन रखी है। डेविड धवन 'दादू नंबर 1' बन गए हैं तो वरुण धवन 'चाचू नंबर 1', वहीं उनके भाई 'पापा नंबर 1', वरुण की भाभी ‘मम्मी नंबर 1’ और वरुण की मम्मी 'दादी नंबर 1' बनी नजर आ रही हैं।Love at first sight ❤️ pic.twitter.com/Sy1ILRm1gS
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 11, 2018