Advertisement

Happy Birthday Amitabh Bachchan - 79 साल के हुए महानायक


Happy Birthday Amitabh Bachchan -  79 साल के हुए महानायक
SHARES

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachhan) 11 अक्टूबर को अपना 79 वा जन्मदिन मना रहे है। वह पिछले पांच दशकों से हिंदी फिल्मों में सक्रिय हैं। 200 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। उन्हें दादा साहेब फाल्के से लेकर पद्मश्री एवं पद्मभूषण पुरस्कार तक मिल चुका है। तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 16 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।  

छोटे पर्दे पर भी कायम है जलवा

छोटे पर्दे पर भी उनकी उपस्थिति ने दर्शकों के दिलों में राज किया है। साल 2015 में फ्रांस की सरकार ने उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से नवाजा था।  1942 में पैदा हुए अमिताभ 11 अक्तूबर को 79 साल के हो जाएंगे। 


उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी थी, जो कि 7 नवंबर 1969 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी। इसके बाद उन्होंने आनंद, जंजीर, अभिमान, सौदागर, चुपके चुपके, दीवार, शोले, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, डॉन, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, लावारिस, सिलसिला, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, शक्ति, कुली, शराबी, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह, मोहब्बतें, बागबान, ब्लैक, वक्त, सरकार, चीनी कम, भूतनाथ, पा, सत्याग्रह, चेहरे जैसे फिल्मो में काम किया।

यह भी पढ़े- ऋतिक रोशन ने आर्यन खान के सपोर्ट में लिखा खत, भड़क गयी कंगना

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें