Advertisement

अक्षय कुमार इन रियल लाइफ हीरो के हुए मुरीद, भविष्य में बनाएंगे कैंसर एप!

अविष्कारों के एक से बढ़कर एक अविष्कार देखने के बाद अक्षय ने भी अविष्कार करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने इमोशनल होते हुए कहा कि मैंने कैंसर की वजह से अपने पिता को खोया है, मैं निकट भविष्य ऐसा एप्लीकेशन बनाना चाहूंगा कि आप सेल्फी लें और आपको पता चल जाये कि आपकी सेहत कैसी है।

अक्षय कुमार इन रियल लाइफ हीरो के हुए मुरीद, भविष्य में बनाएंगे कैंसर एप!
SHARES

अक्षय कुमार पिछले कुछ सालों से समाजिक मुद्दों को अपनी फिल्मों के माध्यम से उठाने का काम कर रहे हैं। अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेटः एक प्रेमकथा’ की तारीफ मायक्रोसॉफ्ट के मालिक बिलगेट्स ने भी की थी। अब अक्षय अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ 26 जनवरी को लेकर आ रहे हैं। इसकी कहानी एक रियल लाइफ हीरो की है। जिसने पेड बनाकर दुनियां भर में नाम कमाया।

अक्षय कुमार ‘पैडमैन’ के प्रमोशन को लेकर खासे व्यस्त चल रहे हैं। शुक्रवार को जुहू स्थित भाईदास ऑडिटोरियम में देश के ऐसे रियल हीरो के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिन्होंने अभाव के चलते भी कभी हार नहीं मानी और अपने अविष्कारों को जन्म दिया। इन अविष्कारकों के भीतर काम को लेकर जो पागलपन दिखा उसको देखकर हरकोई हैरान था।

किसी ने बिना बिजली से वॉटर कूलर, फ्रीजर बनाया तो किसी ने घर के काम को आसान करने के लिए ऐसी मशीन बना दी जिससे हर तरह का खाना बनाया जा सकता है।

इन आविष्कारकों का अक्षय कुमार ने तहे दिल से अभिनंदन किया और उन्हें 5-5 लाख रुपए की राशि प्रदान करने का ऐलान किया।

अविष्कारों के एक से बढ़कर एक अविष्कार देखने के बाद अक्षय ने भी अविष्कार करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने इमोशनल होते हुए कहा कि मैंने कैंसर की वजह से अपने पिता को खोया है, मैं निकट भविष्य ऐसा एप्लीकेशन बनाना चाहूंगा कि आप सेल्फी लें और आपको पता चल जाये कि आपकी सेहत कैसी है। अगर कैंसर का पता फर्स्ट स्टेज में पता लग जाये तो इंसान को बचाया जा सकता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें