Advertisement

Live Update - सलमान खान को दोषी करार दिया गया, बाकी सभी आरोपी बरी

इस मामले में एक्टर सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे आरोपी हैं।

Live Update  - सलमान खान को दोषी करार दिया गया, बाकी सभी आरोपी बरी
SHARES


बीस साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में गुरुवार को फैसला सुनाया जा सकता। सुत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग 11.30  बजे तक इस मामले में फैसला आ सकता है।मामला सितंबर-अक्टूबर 1998 का है।  फिल्म      'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान और उनके साथियों पर 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों (ब्लैक बक) के शिकार का आरोप लगा था। जिसके बाद सलमान पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हुआ था।


काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर पहुंचे सैफ अली खान का गुस्सा सातवें आसमान पर

किस मामलों में हुई सजा, किसमें बाकी- 
1) कांकाणी गांव केस: इसी मामले में आज फैसला आना है।
2) घोड़ा फार्म हाउस केस- 10 अप्रैल 2006 को सीजेएम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी। सलमान हाईकोर्ट गए। 25 जुलाई 2016 को उन्हें बरी किया गया। राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
3) भवाद गांव केस: सीजेएम कोर्ट ने 17 फरवरी 2006 को सलमान को दोषी करार दिया और एक साल की सजा सुनाई। हाईकोर्ट ने इस मामले में भी सलमान को बरी कर दिया है। राज्य सरकार ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।
4) आर्म्स केस - 18 जनवरी 2017 को कोर्ट ने सलमान को बरी कर दिया था। राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है।

सलमान खान ने बीमार एक्ट्रेस के लिए बढ़ाए मदद के हाथ


सैफ अली, नीलम, सोनाली और तब्बू क्यों आरोपी?

कांकाणी गांव शिकार मामले में गवाहों ने कोर्ट में बताया था कि गोली की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे थे।  गवाहों के मुताबिक शिकार सलमान खान ने किया था  जबकी  जीप में उनके साथ सैफ अली, नीलम, सोनाली और तब्बू भी थे। इन पर सलमान को उकसाने का आरोप है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें