Advertisement

Live update - बजट 2018-19 - वित्त मंत्री को घोषणाएं

मुंबईकरों के लिए इस बजट में ऐसी कई घोषणाएं हो सकती है जो ट्रांसपोर्ट और अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए राहत ला सकती है।

Live update -  बजट 2018-19 - वित्त मंत्री को घोषणाएं
SHARES

12.50pm - लॉन्ग टर्म कैपिटेल गेन्स पर 10 फीसदी टैक्स के ऐलान के बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट जारी। 460 अंकों तक टूटा सेंसेक्स

12.48pm- कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का वित्त मंत्री ने किया ऐलान। टीवी और मोबाइल की कीमतों में होगा इजाफा।

12.47pm -मोबाईल पर कस्टम ड्युटी हो सकती है महंगी, 15 फिसदी से बढ़ाकर 20 फिसदी करने का प्रस्ताव

12.47pm- शेयर खरीदने-बेचने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स 10 फीसदी होगा.

12.46pm - शिक्षा स्वास्थ्य पर सेस 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया गया

12.42pm -आयकर के स्लैब्स में कोई बदलाव नहीं, सभी वेतनभोगियों को 40 हजार तक स्टेंडर्ड डिडक्शन, वरिष्ठ नागरिकों को जमा राशि पर ब्याज आय में 50 हजार तक मिलेगी छूट

12.39pm - इनकम टैक्स में स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत मिलेगी 40,000 रुपये की छूट

12.38pm  - वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज की छुट की सीमा 50 हजार तक बढ़ी

12.36pm- : 250 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनियों को 25 फीसदी टैक्स देना होगा.

12.31pm- आयकर रिटर्न में कोई बदलाव नहीं

12.30pm- सरकार 10 करोड़ परिवार को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपये तक की राशि अस्पताल में इलाज के लिए उपलब्ध करायेगी



12.28pm- कालेधन के खिलाफ मुहिम से टैक्स कलेक्शन में हुआ 90,000 करोड़ रुपये का इजाफा

12.27pm-  इनकम टैक्स कलेक्शन 90 हजार करोड़ रुपये बढ़ा 

12.26pm- फाइनैंशल इयर 2018-19 के लिए वित्तीय घाटा 3.3 पर्सेंट रहने का लक्ष्य

12.25pm- गरीबों को मुफ्त में मिलेगी डायलिसिस की सुविधा

12.24pm-  14 बड़ी कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी और 2 बड़ी बीमा कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी यानी ये शेयर बाजार में आएंगी. सरकारी कंपनियां बेचकर 80,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.

12.23pm-   भारतनेट परियोजना के तहत 1 लाख ग्राम पंचायत जुडे़

12.22pm- राष्ट्रपति को 5 लाख रुपये, उपराष्ट्पति को 4 लाख रुपये और राज्यपालों को 3.5 लाख रुपये वेतन दिया जाएगा

12.21pm- बापू की 150 जयंती के लिए 150 करोड़ का प्रावधान

12.20pm- सांसदों की सैलरी के लिए नई नीति

12.18pm- राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और राज्यपाल की सैलरी में बढ़ोत्तरी

12.14pm- ओरिएंटल, युनाईटेड और एक अन्य कंपनियों को साथ में लाया जाएगा

12.11pm-  एयरपोर्ट की संख्या 5 गुना करेंगे

12.15pm - वर्ष 2018-19 में डिजिटल इंडिया के लिए 3073 करोड़ रू. का प्रावधान

12.11pm - 10 प्रमुख प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों का निर्माण किया जायेगा

12.11pm-  मुंबई लोकल रेल नेटवर्क के लिए 11 हजार करोड़ 

12.10pm- 5 लाख हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे

12.10pm - क्रिप्टोकरेंसी को सरकार की मान्यता नहीं

12.09pm-रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई और सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

12.05pm- टुरिज्म को बढ़ाने के लिये रोप वे का हो इस्तेमाल

12.04pm-  रेल पर 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

12.03pm - बड़ोदरा में बुलेट ट्रेन के लिए परिक्षण संस्थान

12.02pm- मुंबई लोकल में 90 किलोमीटर दोहरी पट्टियां जुड़ेगी

12.02pm- अनुसूचित जातियों के विकास के लिए 56,619 करोड़ रुपये और जनजातियों के विकास के लिए 39,135 करोड़ रुपये का आवंटन

12.02pm- रेलवे में तकनीक का इस्तेमाल करना

12.01pm - प्रधानमंत्री जन-धन योजना का विस्तार 

12.00pm- ईपीएफ में महिलाओं का योगदान 8 फीसदी करने का लक्ष्य

11.57am - गोबरधन योजना की शुरुआत

11.56am-  राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के लिए 9975 करोड़ रुपये का आवंटन

11.56am- कपड़ा क्षेत्र के लिए 7148 करोड़ रुपये का प्रावधान

11.55am - महिलाओं के लिए 8 प्रतिशत पीएफ

11.54am- 70 लाख नौकरियां लाने का लक्ष्य

11.53am-  नये कर्मचारी के लिए सरकार की ओर से पीएफ में 12 फिसदी का सहयोग

11.52am-  किसान कर्ज के लिए 11 लाख करोड़, शिक्षा के लिए 1 लाख करोड़

11.51am- एमएसएमई के लिए 3794 करोड़ रुपये का प्रावधान

11.51am- मुद्रा योजना के लिए 4.67 लाख करोड़

11.50am-   टीबी मरीज को हर महीने 500 रुपये की मदद दी जाएगी

11.50am- इस साल शुरू होगा प्रधानमंत्री अनुसंधान अध्येता कार्यक्र

11.49am- एससी वेल्फेयर के लिए 56,619 करोड़ का प्रावधान

11.48am- हर तीन संसदीय क्षेत्र के बीच में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का लक्ष्य

11.47am- आदिवासी बहुल ब्लाकों में खुलेंगे 'एकलव्य' मॉडल आवासीय विद्यालय, 2022 तक शिक्षा में आधारभूत सुधार के लिए 'राइज' नामक पहल का प्रस्ताव

11.46am- हर साल 1 हजार बी.टेक स्टूडेंट्स को मिलेगी छात्रवृत्ति

11.45am-  सुकन्या समृद्ध योजना को मिला अच्छा प्रतिसाद, अब तक कुल 19 हजार करोड़ रुपये जमा

11.45am- टीबी के मरीजों के लिए 600 करोड़ रुपये 

11.44am- स्वास्थ्य के लिए 1.5 लाख आरोग्य सेंटर स्थापित किए जाएंगे

11.43am- 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये प्रति साल इलाज के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मिलेंगे। अभी मिलते थे सिर्फ 30,000 रुपये।

11.42am- 24 नये सरकारी गर्वमेंट कॉलेज की स्थापना 

11.41am-  आयुष्मान भारत प्रोग्राम के तहत दो स्वास्थ्य योजनाओं का ऐलान

11.39am-10 करोड़ परीवारों के लिए  5 लाख तक सालाना मेडिकल खर्च

11.39am- ऑपरेशन फ्लड की तर्ज पर ऑपरेशन ग्रीन्स होगा शुरू, ऑपरेशन ग्रीन्स के 500 करोड़ रूपये का प्रस्ताव: वित्त मंत्री

11.38am- : मत्स्य और पशुपालन क्षेत्र के लिए आधारभूत सुविधा कोष स्थापित होगा

11.37am- पशुपालन एवं मत्स्यपालन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये के दो नए कोष 

11.37am- चावल की खेती के लिए 1 लाख करोड़

11.36am- शिक्षा के क्षेत्र में अगले चार सालों में 1 लाख करोड़ का लक्ष्य

11.36am - उज्जवला योजना के तहत अब मिलेंगे 8 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन: वित्त मंत्री

11.35am- शिक्षकों के लिए एकिकृत बी.एड कार्यक्रम

11.35am- प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत 4 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली

11.34am- 1.75 करोड़ घरों को मिलेगी बिजली

11.33am- आलू, प्याज, टमाटर के लिए 500 करोड़ देगी सरकार

11.32am- 14.34 लाख करोड़ रुपये का इस्तेमाल ग्रामीण इलाको के विकास के लिए 

11.31am- 1290 करोड़ रुपये से राष्ट्रीय बांस पुर्नवसन योजना का गठन

11.30am- कृषि बाजार के विकास के लिए 2,000 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया जाएगा

11.30am - प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो सालों में 1 करोड़ से ज्यादा घर

11.29am- 2022 तक गरीब के पास अपना घर हो 

11.27am - अगले वित्तिय वर्ष में लगभग 2 करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य

11.26am- 6 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण

11.25am-  सरकार ने पासपोर्ट नियम आसान किए हैैं और अब 2-3 दिनों में पासपोर्ट मिल रहा है।

11.24am-  42 मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे. किसान पशुपालक कार्ड किसानों को भी मिलेगा. 1290 करोड़ रुपये की मदद से बांस मिशन चलाया जाएगा

11.27 am - उज्जवला योजना के तहत देश में 8 करोड़ महीलाओं के मुफ्त गैस कनेक्शन

11.22am- नया ग्रामीण बाजार ई-नैम बनाया जा रहा है. 2 हजार करोड़ की लागत से कृषि बाजार बनाया जाएगा

11.21am- जीएसटी से अर्थव्यवस्था में विकास


11.20am- अब एक दिन में कंपनी का रजिस्ट्रेशन- जेटली

11.19am- ग्रुप-सी और डी की नौकरियों में इंटरव्यू की व्यवस्था को खत्म करने का बड़ा कदम हमने उठाया है

11.19am-    अनाज का उत्पादन बढ़कर 217.5 टन हो गया है और किसान, गरीबों की आय बढ़ी है। फलों का उत्पादन 30 टन हुआ है

11.18am-   खेती की नीति के तहत साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करनी है.

11.17am- ग्रामीण एग्रीकल्चर मार्केट को एक करने पर जोर

11.16am-  470 एपीएमसी को एक नेटवर्क से जोड़ा गया

11.16am- हमारी सरकार के पिछले 3 सालों में औसत विकास दर 7.5 प्रतिशत पहुंची, 2.5 ट्रिलियन डॉलर की हुई भारतीय अर्थव्यवस्था: वित्त मंत्री

11.15am- खरीफ की फसलों का न्यूतम समर्थन मुल्य उत्पादन लागत से डेढ़ गुना करने का फैसला

11.14am - कृषि के लिए सरकार संवेदनशील

11.13am- गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन

11.13am- हमारा फोकस गांवों के विकास पर होगा,लोगों के जीवन में सरकारी दखल कम हो रहा है

11.12am-  डीबीटी से भ्रष्टाचार पर लगाम

11.12am-  800 से ज्यादा दवाईयां सस्ती दरों पर

11.11am- 3 हजार से ज्यादा औषधि केंद्र

11.11am-  जीएसटी के बाद टैक्स कलेक्शन बढ़ा है, बाजार में कैश का प्रचलन कम हुआ है

11.10am- हमारी सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के लिए कार्य कर रही है

11.09am- सेवा क्षेत्र में 8 फिसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी

11.07am- आर्थिक सुधारों के लिए जीएसटी लागू किया

11.07am-  भारत जल्द ही दुनियां की पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक होगा

11.06am- भारत तेजी से विकसित अर्थव्यवस्था में शामिल- जेटली

11.04am- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में बोलना शुरु किया, सरकार की उपलब्धियां गिना रहे है

11.03am- पालघर के सासंद के निधन के बाद संसद में दो मिनट का मौन रखा गया


मोदी सरकार का  2019 में होने वाले आम चुनाव से ठीक पहले का यह बजट इस सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा।   मुंबईकरों के लिए इस बजट में ऐसी कई घोषणाएं हो सकती है जो ट्रांसपोर्ट और अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए राहत ला सकती है। गौरतलब है की पिछलें साल से सरकार ने रेलवे और वित्त बजट एक साथ पेश करने की परंपरा शुरु की है, जिसे इस साल भी जारी रखा जाएगा यानी की इस साल भी रेल और वित्त बजट एक साथ पेश किये जाएंगे।  


रेल बजट में मुंबईकरो के लिए क्या हो सकता है खास


  • कारशेड में कर्मचारियों की कमी से लेकर ट्रैक का रखरखाव करने वाले गैंगमेन की भर्तियां
  • एसी लोकल के डब्बों को बढ़ाना
  • तकनीक पर ज्यादा फोकस
  • ट्रैक रखरखाव के लिए आधुनिक मशीनें, मॉनिटरिंग के लिए मॉर्डन सीसीटीवी
  • लोकल की संख्या बढ़ाना
  • सुरक्षा के लिहाज से कुछ आधुनिक कदम उठाना
  • पनवेल-विरार के बीच नया कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव
  • कल्याण और आसनगांव के बीच चौथी लाइन बिछाकर उपनगरीय ट्रेनों के विस्ता
  • कल्याण-बदलापुर के बीच 5वीं-6ठीं लाइन बिछाने का प्रस्ताव
  • विरार-डहाणू कॉरिडोर का चौहरीकरण



शेयर बाजार में भी तेजी

वित्त मंत्री अरुण जेटली वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश करने वाले हैं। बजट घोषणा से पहले गुरुवार को देश के शेयर बाजारों में बढ़ोत्तरी देखी गई।  सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 111.86 160.67 अंकों की मजबूती के साथ 36,125.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,061.20 पर कारोबार करते देखे गए



बजट के पहले गैस सिलेंडरो के दामों में कमी

बजट शुरु होने से पहले ही मोदी सरकार ने आम आदमी को थोड़ी सी राहत देते हुए  सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 1 फरवरी से कटौती कर दी है। मुंबई सहित सभी मेट्रो शहरों के लोगों को अब बिना सब्सिडी वाले प्रत्‍येक गैस सिलेंडर पर 4 से 5 रुपए की बचत होगी।  बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 736 रुपए का मिलेगा जिसके लिए पहले 741 रुपए देने होते थे।





Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें